Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीDid Pratiksha Honmukhe Confirm Relation With Shehzada Dhami Says You Nailed It

क्या प्रतीक्षा होनमुखे ने शहजादा के साथ किया रिलेशन कन्फर्म? फोटो शेयर कर कहा- आपने तो…

शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे के रिलेशन की खबर काफी समय से चर्चा में है। हालांकि दोनों ने कभी रिलेशन को कन्फर्म नहीं किया था, लेकिन अब एक्ट्रेस ने शहजादा को लेकर स्पेशल पोस्ट किया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 08:02 PM
share Share
Follow Us on

शहजादा धामी हाल ही में बिग बॉस 18 से बाहर हुए हैं। इस शो में आने से पहले शहजादा वह ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम कर चुके थे जिससे हालांकि उन्हें निकाल दिया गया था। शो में शहजादा के साथ एक्ट्रेस प्रतीक्षा होनमुखे भी थीं। प्रतीक्षा को भी शहजादा के साथ निकाल दिया गया था। ऐसा कहा जाता था कि दोनों रिलेशनशिप में हैं, लेकिन दोनों ने हमेशा एक-दूसरे को दोस्त बताया है।

शहजादा के साथ प्रतीक्षा की प्यारी फोटो

इसी बीच अब प्रतीक्षा ने शहजादा के साथ फोटो शेयर की है और जिस तरह की फोटो है उससे लग रहा है कि दोनों रिलेशनशिप में ही हैं। फोटो में दोनों ट्रेडिशनल लुक में दिख रहे हैं। प्रतीक्षा, शहजादा को देख रही हैं। फोटो के साथ प्रतीक्षा ने लिखा, आपने कर दिखाया। शहजादा ने भी इस फोटो को शेयर किया है अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर और इसके साथ दिल वाला इमोजी भी पोस्ट किया है।

शहजादा के लिए खास प्रतीक्षा

बता दें कि इससे पहले फ्री प्रेस जर्नल से बात करते हुए जब शहजादा से किसी स्पेशल के बारे में पूछा था बिग बॉस के बाहर तो उन्होंने कहा था, इस घर से बाहर मेरा कोई है, बहुत खास है। खास मेरी मां भी है, खास मेरा भाई भी है, खास मेरी भाभी भी हैं, खास मेरे भतीजे, भांजी भी हैं और हां प्रतीक्षा भी हैं जो मेरी बहुत क्लोज फ्रेंड हैं। हम दोनों ने एक दुख को साथ में सहा है तो अपनापन हो ही जाता है।

प्रतीक्षा के बारे में बता दें कि वह इन दिनों शो कैसे मुझे तुम मिल गए में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का कहना था कि ये रिश्ता के बाद उन्हें तुंरत कई ऑफर आने लगे थे, लेकिन उन्हें थोड़ा ब्रेक चाहिए था और उसके बाद उन्होंने इस शो को करने का फैसला किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें