Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीDid Isha Malviya Dating Elvish Yadav After Breakup With Samarth Jurel Know Actress Reply

क्या समर्थ जुरेल से ब्रेकअप के बाद एल्विश यादव को डेट कर रही हैं ईशा मालवीय? एक्ट्रेस ने बताया सच

ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल का हाल ही में ब्रेकअप हुआ है और इसी बीच अब एक्ट्रेस का नाम एल्विश यादव के साथ जोड़ा जा रहा है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 May 2024 10:39 AM
share Share
Follow Us on

ईशा मालवीय का कुछ दिनों पहले समर्थ जुरेल से ब्रेकअप हो गया है। ईशा पहले अभिषेक कुमार के साथ रिलेशनशिप में थीं, लेकिन फिर उन्हें समर्थ से प्यार हो गया। समर्थ, ईशा और अभिषेक बिग बॉस 17 में भी आए थे। इस शो के बाद ईशा और समर्थ के रिश्ते में दरार आने लगी थी। खैर समर्थ के बाद ईशा का नाम एल्विश यादव के साथ जोड़ा जा रहा है। अब एक्ट्रेस ने इन अफवाहों पर अपना रिएक्शन दिया है।

ईशा ने बताया सच

ईशा का कहना है कि उनके और एल्विश के बीच कुछ भी नहीं है। इंस्टैंट बॉलीवुड से बात करते हुए ईशा ने कहा, 'यह उस वक्त की बात है जब मेरा गाना वे पागला रिलीज हुआ था। मैं गाने को प्रमोट कर रही थी। मैं एल्विश को जानती थी, लेकिन कभी मिली नहीं। इसके बाद मैं उनसे मिली और हमने रील बनाई और वो वीडियो वायरल हो गया बस। हमारे बीच कुछ नहीं है।'

उस वीडियो की बात करें तो उसे एल्विश ने शेयर किया था जिसमें दोनों हाथों में हाथ डाले समुद्र के किनारे पर चल रहे हैं। वीडियो शेयर कर एल्विश ने लिखा था, वक्त के बदलने से दिल कहां बदलते हैं। आप से मोहब्बत थी, आप से मोहब्बत है।

समर्थ का ईशा पर आरोप

बता दें कि हाल ही में ब्रेकअप के बाद समर्थ ने ईशा को लेकर बोला, 'वो बहुत बड़ी मौकापरस्त है। उसका ऐसा था कि कोई भी इवेंट हो रहा है या कोई भी फंक्शन हो रहा है तो मुझसे बात करने लग जाएगी। जैसे होली का इवेंट था, हमारी बातचीत बंद थी। लेकिन एक दिन पहले मुझसे बात करने लग गई कि तू आ रहा है न? मुझे बाहर तक इसलिए लेकर गई क्योंकि वहां फोटोग्राफर्स थे, हमें साथ में स्पॉट कर लें। पता चल जाएगा लोगों को कि हम साथ में हैं।'

ईशा ने लाइव में बोला था कि काटने के लिए कुछ होना भी चाहिए। ऐसे 10 लोगों को मैं पाल सकती हूं। क्या है ये? मतलब समझ ही नहीं रहा मुझे क्यों बोल रहे हो आप? आप बोलना है बोलो, मेरे पर मत बोलो, मेरे नाम से आप झूठे स्टेटमेंट्स दे रहे हो कि हमने मिलकर डिसाइड किया है कि नहीं जम रही हमारी और उसके लिए भी बेहतर है। अरे मेरे लिए क्या बेहतर है मुझे पता है। मैं चुप था, लेकिन मेरे नाम पर झूठे स्टेटमेंट्स दोगे तो मैं बोलूंगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें