Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीdid dipika kakar try to ipmress judges in favor of shoiab ibrahim in jhalak dikhla 11 manisha rani replies no

पति शोएब को जिताने के लिए 'झलक' के जजेज को मस्का लगाती थीं दीपिका ? मनीषा रानी बोलीं…

  • मनीषा रानी और शोएब इब्राहिम के बीज झलक दिखलाजा 11 में कांटे की टक्कर थी। शोएब की वाइफ सेट्स पर क्या जजों को पटाने की कोशिश करती थीं? देखें क्या बोलीं मनीषा रानी...

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 15 April 2024 10:06 AM
share Share
Follow Us on

मनीषा रानी झलक दिखला जा 11 की विनर हैं। इस शो में वह वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट थीं। उनका कहना है कि किसी डांस रिऐलिटी शो में आज तक ऐसा नहीं हुआ। मनीषा की शोएब इब्राहिम से तगड़ी टक्कर थी। दोनों व्लॉगिंग करते हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। झलक के सेट्स पर शोएब की वाइफ दीपिका कक्कड़ जजेज के लिए खाना बनाकर भी लाई थीं। मनीषा रानी ने एक इंटरव्यू के दौरान इस टॉपिक पर बात की।

फैन्स की वजह से आगे गए शोएब?

मनीषा रानी के करियर के गोल्डन फेज चल रहा है। वह बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा रह चुकी हैं, झलक दिखला जा 11 जीत चुकी हैं और कई शूट्स में बिजी हैं। इन सबके बीच वह सिद्धार्थ कनन के शो पर पहुंचीं। शोएब और मनीषा के बीच डांस के स्टेज पर तो कॉम्पिटीशन था ही बल्कि उनके फैन्स के बीच भी अपने फेवरिट कंटेस्टेंट को जिताने की होड़ थी। इंटरव्यू के दौरान मनीषा से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि शोएब में टैलेंट नहीं था बल्कि अपने फैन्स की वजह से इतने आगे आए?

शोएब हैं अच्छे डांसर

इस पर मनीषा रानी बोलीं, मुझे लगता है कि शो में टैलेंट भी बहुत मायने रखता है। कोई खराब डांस करता है तो सिर्फ फैन फॉलोइंग की वजह से इतना आगे नहीं जा सकता। शोएब अच्छा डांस करते थे। अपने वर्जन में वह जो भी करते थे बहुत अच्छे डांसर रहे हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत अच्छी है। मुझे लगता है कि उनके फैन्स का प्यार भी था और वह डांस भी बहुत अच्छा करते थे। उनको कई बार परफेक्ट 30 भी मिला है, वो अच्छे डांसर हैं, सिर्फ फैन फॉलोइंग से ऐसा नहीं हो सकता।

क्या मनीषा ने खाया शोएब के घर का खाना?

शोएब की वाइफ दीपिका सेट पर खाना बनाकर लाती थीं तो क्या कभी मनीषा को खाने को मिला। इस सवाल का जवाब मनीषा बोलीं कि वो कंटेस्टेंट्स के लिए नहीं था। मनीषा ने बताया कि दीपिका खाना जजेज के लिए लाई थीं। उनसे पूछा गया कि दर्शकों के कमेंट्स थे कि दीपिका शोएब को जिताने के लिए ये सब कर रही थीं, क्या उन्हें भी ऐसा लगता है? मनीषा बोलीं, नहीं मुझे लगता है कि झलक के जजेज का फीडबैक सही रहता था। चैनल, जज कुछ नहीं कर सकता पर असली बॉस जनता थी। फराह मैम को शोएब ज्यादा पसंद थे। हर कंटेस्टेंट की कोशिश होती थी कि वह जज को खुश करे।

सब लगाते हैं मस्का

मनीषा बोलीं कि सब जज को कुछ मस्का-वस्का मारने की कोशिश करते ही हैं। कुछ खिलाना गलत नहीं है। मनीषा बोलीं, दीपिका दी शोएब की वाइफ हैं। उन्हें घर पर टाइम मिल जा रहा था तो वो ये सब कर ले रही थीं। मैं शो में इतनी बिजी थी कि चाहकर भी ऐसा नहीं कर पाती। कभी मुझे मौका मिले मलाइका मैम या फराह मैम के लिए कुछ करने का तो बहुत खुशी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें