Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीdid dilip joshi threaten to leave taarak mehta ka ooltah chashmah show and hold asit modi collar for leaves report

दिलीप जोशी ने पकड़ी असित मोदी की कॉलर, दी थी शो छोड़ने की धमकी, बाहर आई झगड़े की खबर

  • एक रिपोर्ट का दावा है कि अगस्त के महीने में तारक मेहता का उल्टा चस्मा के एक्टर दिलीप जोशी और असित मोदी के बीच जोरदार झगड़ा हुआ। दिलीप जोशी ने उनकी कॉलर पकड़ ली थी।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 03:07 PM
share Share
Follow Us on

तारक मेहता का उल्टा चश्मा लंबे समय से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। इस बीच इसके कई अहम किरदार शो छोड़कर जा चुके हैं। दिलीप जोशी शो के लीड एक्टर्स में से हैं। वह जेठालाल का किरदार निभा रहे हैं। अब शो से जुड़े एक सोर्स ने बताया है कि दिलीप जोशी की भी असित मोदी से जोरदार बहस हो चुकी है। यहां तक कि बात हाथापाई तक पहुंच गई थी और दिलीप जोशी ने शो छोड़ने की धमकी दे डाली थी।

छुट्टी पर हुई बहस

एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिलीप जोशी और असित मोदी के बीच झगड़ा अगस्त के महीने में हुआ था। दोनों के बीच छुट्टियों को लेकर गरमागरम बहस हो गई थी। सोर्स के मुताबिक, दिलीप उनसे बात करने के लिए इंतजार कर रहे थे लेकिन वह इस पर बात करने को राजी नहीं थे। इस बात पर दिलीप जोशी भड़क गए।

दिलीप ने पकड़ी कॉलर!

प्रोडक्शन से जुड़े सोर्स ने न्यूज18 को बताया, 'कुश शाह के शूट का लास्ट दिन था। दिलीपजी असित के वापस आने और छुट्टियों के लिए उनसे बात करने का इंतजार कर रहे ते। लेकिन असित भाई आए और सीधे कुश से मिलने पहुंच गए। इससे दिलीपजी को अच्छा नहीं लगा। दिलीपजी बहुत नाराज हो गए और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। दिलीपजी ने असित मोदी की कॉलर भी पकड़ ली और शो छोड़ने की धमकी देने लगे। हालांकि असित भाई ने उनको शांत किया। ये नहीं पता कि दोनों ने अपना झगड़ा कैसे निपटाया।' हालांकि रिपोर्ट सोर्स के हवाले से है। दिलीप जोशी या असित मोदी की तरफ से कोई ऑफिशियल कमेंट नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें