Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीDid Adnaan Shaikh Force His Wife Ayesha To Quit Her Cabin Cruise Job Sister Iffat Breaks Silence

'क्या अदनान की वजह से पत्नी आयशा ने छोड़ी कैबिन क्रू की नौकरी?' बहन इफ्फत बोलीं- उसके हिसाब से लड़कियां सिर्फ...

  • हाल ही में अदनान अपनी शादी को लेकर खबरों में छाए थे तो अब वह अपनी बहन इफ्फत संग विवादों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अदनान और इफ्फत एक के बाद एक दूसरे पर संगीन आरोप लगाते नजर आ रहे हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 Oct 2024 10:02 PM
share Share
Follow Us on

Ayesha Shaikh Adnaan Shaikh: बिग बॉस ओटीटी 3 से सुर्खियों में आए यूट्यूबर अदनान शेख इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में अदनान अपनी शादी को लेकर खबरों में छाए थे तो अब वह अपनी बहन इफ्फत संग विवादों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अदनान और इफ्फत एक के बाद एक दूसरे पर संगीन आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। इसी बीच अब इफ्फत ने एक बार फिर से अदनान को लेकर फिर से एक हैरान करने वाली बात बताई। उन्होंने अदनान की पत्नी आयशा शेख के नौकरी छोड़ने के पीछे के कारण का खुलासा किया।

अदनान का बर्ताव बहुत ही आक्रामक है

अदनान शेख की बहन इफ्फत शेख ने टेली टॉक/टाइम्स नाउ को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान इफ्फत ने फिर से अदनान को लेकर कई सारी बातों पर से पर्दा उठाया। इंटरव्यू के दौरान इफ्फत शेख ने बताया, 'मेरे और अदनान के बीच 6 साल उम्र का अंतर है। मैंने हमेशा ही उसके साथ एक बहन से ज्यादा भाई की तरह थी। मैं हमेशा उसके साथ खड़ी रही और बहन होने का फर्ज निभाया। लेकिन उसका बर्ताव काफी बुरा होगा गया। इसके बाद मैं यही सोचती थी कि क्या मैं इतनी बुरी थी। हमारे बीच कई चीजों को लेकर गलतफहमियां हुईं, जिन्हें अदनान ने कभी भी सुलझाने की कोशिश तक नहीं की। मैंने अपनी तरफ से कई बार कोशिश की, लेकिन उनका बर्ताव बहुत ही आक्रामक है।'

क्या अदनान की वजह से आयशा ने छोड़ी नौकरी?

इफ्फत शेख ने इसी इंटरव्यू में आगे बताया, 'अदनान को कभी पसंद नहीं था कि मैं कभी गेम में अपना फ्यूचर बनाऊं। उसने कभी कोई मैच नहीं खेलने दिया। यही नहीं उसे कभी नहीं चाहा कि मैं पढ़ाई करूं। उसका मानना लड़की को सिर्फ घर चूल्हा ही संभालना होता है, वही उसकी जगह है।' इस पर इफ्फत से पूछा गया कि क्या वो अपनी पत्नी आयशा शेख के साथ भी ऐसा बर्ताव करते हैं? ये सुनते ही अदनान की बहन ने कहा, 'वो शादी के पहले एक केबिन कू थीं, लेकिन अब वो नौकरी नहीं रही हैं तो क्या पता हो सकता है? अदनान ने पहले ही ये बात क्लियर कर दिया था कि वो जो चीजें मुझे नहीं पसंद हैं वो नहीं करेगी और जो चीजें उसे नहीं पसंद, वो मैं नहीं करूंगा।' 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें