Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीDevoleena Bhattacharjee Brutally Trolled After Shares Photo Of Satyanarayan Pooja Actress Husband Not Join Hawan Pooja

सत्यनारायण पूजा की तस्वीरें पोस्ट करते ट्रोल हुईं देवोलीना भट्टाचार्जी,कहा- तुम्हें कोई अधिकार नहीं हिंदुओं को अपमानित..

  • देवोलीना भट्टाचार्जी ने इंडस्ट्री में अपने 13 साल पूरे होने पर अपने घर में सत्यनारायण की पूजा रखी, जिसकी झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस के साथ शेयर की।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 8 July 2024 12:06 PM
share Share

Devoleena Bhattacharjee Satyanarayan Puja Photos: गोपी बहू यानी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी छोटे पर्दे की जानी मानी अभिनेत्री हैं। देवोलीना ने 'साथ निभाना साथिया' सीरियल से दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनाई है। इसके अलावा देवोलीना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वो हर हर मुद्दे पर अपनी राय देती नजर आती हैं। इन दिनों देवोलीना बिग बॉस ओटीटी 3 पर अपनी बयानबाजी लेकर खूब चर्चा में हैं। बीते दिनों देवोलीना ने अरमान मलिक पर दो शादियों को लेकर उनकी आलोचना की थी। पलटवार में अरमान की पहली पत्नी पायल ने उन्हें जमकर सुनाया। ऐसे में अब देवोलीना ने इंडस्ट्री में अपने 13 साल पूरे होने पर घर पर सत्यनारायण की पूजा रखी है। इस पूजा की तस्वीरें शेयर करते ही देवोलीना सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।

देवोलीना ने घर पर रखी सत्यनारायण की पूजा

देवोलीना भट्टाचार्जी ने इंडस्ट्री में अपने 13 साल पूरे होने पर अपने घर में सत्यनारायण की पूजा रखी, जिसकी झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस के साथ शेयर की। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में बताया कि पूजा के लिए उन्होंने क्या-क्या प्रसाद बनाया और कैसे तैयारी की। इस दौरान में देवोलीना पिंक कलर का लॉन्ग अनारकली सूट पहने नजर आईं। देवोलीना ने अपने पति शहनाज, दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ केक काटा और खुशियां मनाई। वो वीडियो में पंडित जी के साथ पूरे विधि-विधान से पूजा और हवन करती दिखीं। लेकिन उन्होंने ये पूजा अकेले ही की। इस पूजा में उनके पति शहनाज शामिल नहीं हुए। इस बात को लेकर अब देवोलीना सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल की जा रही हैं। 

लोगों ने कमेंट कर पूछे कई सवाल

देवोलीना भट्टाचार्जी के इस वीडियो पर लोगों के जबरदस्त कमेंट्स आ रहे हैं। इस पर कमेंट करते हुए ज्यादातर लोगों ने सवाल किया कि उनका पति इस पूजा में उनके साथ शामिल क्यों नहीं हुआ। कई ने तो इसके पीछे उनके मुस्लिम होने की वजह बताई है। ऐसे में एक यूजर ने लिखा, 'इस पूजा में हस्बैंड के बैठा जाता है।' एक ने लिखा,'एक बात बोलते हैं दीदी कभी भगवान से ऊंचा बैठ के पूजा नहीं करना चाहिए भगवान जी का अपमान होता है।प्लीज बुरा मत मानिएगा।' एक ने मुस्लिम से शादी करने पर उन्हें जमकर सुनाते हुए लिखा, 'ये सब ढोंग और पाखंड मत करो, अब तुम मुसलमान हो तुम्हे नमाज पढ़ने की जरूरत है और बुर्के में रहा करो। तुम्हें कोई अधिकार नहीं हिंदुओं को अपमानित करने का।' एक ने लिखा, 'देखा पति मुस्लिम है तभी पूजा में शामिल नहीं हुआ।' कई ने देवोलीना के प्रेग्नेंट होने की बात भी लिखी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें