Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीdelhi police visited tarak mehta ka oolta chashmah set in Mumbai in gurucharan singh missing case

गुरुचरण सिंह की तलाश में TMKOC के सेट पर पहुंची दिल्ली पुलिस, हाथ लगी 27 ईमेल की जानकारी

  • गुरुचरण सिंह के लापता मामले में पुलिस को 27 ईमेल के इस्तेमाल की जानकरी हाथ लगी है। पुलिस ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर भी पूछताछ की है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 May 2024 05:12 PM
share Share
Follow Us on

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह पिछले करीब 20 दिनों से लापता हैं। लंबे समय से पुलिस एक्टर की तलाश में जुटी हुई है। अब ये जांच टीवी शो के सेट तक पहुंच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस की एक टीम हाल में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर पहुंची थी। सेट पर मेकर्स से एक्टर्स से जुड़ी जानकारी ली गई और पिछले भुगतान की भी जांच हुई।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर पुलिस

न्यूज़ 18 ने की खबर के मुताबिक दिल्ली पुलिस की एक टीम मुंबई फिल्म सिटी तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर पहुंची थीं। यहां मेकर्स और एक्टर्स से पूछताछ की गई कि क्या वो एक्टर गुरुचरण सिंह के संपर्क में हैं या नहीं। पुलिस ने ये भी पता करने की कोशिश की कि मेकर्स की तरफ से एक्टर को उसकी मेहनत का भुगतान किया गया था या नहीं। पोर्टल ने आगे बताया कि शो के प्रोडक्शन हेड सोहिल रमानी ने उन्हें पुलिस के सेट पर पहुंचने की पुष्टि की है। साथ ही एक्टर से जुड़ी सभी जानकारी पुलिस को दे दी गई।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah gurucharan singh missing case

27 ईमेल अकाउंट

गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल से गायब हैं। उनके पिता ने पुलिस में बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद से पुलिस एक्टर की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस की जांच के मुताबिक शायद एक्टर ने अपनी गुमशुदगी खुद ही प्लान की है। साथ ही ये भी जानकरी सामने आई है कि गुरुचरण गायब होने से पहले 27 ईमेल अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक शायद एक्टर को खुद पर किसी के नज़र रखे जाने का डर था। एक्टर के फैंस और परिवार वाले उनके जल्द घर लौटने की उम्मीद कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें