दीपिंदर गोयल ने जिया से छिपाई थी जोमैटो की बात, योग सीखने के बहाने बढ़ाई थी नजदीकी
- दीपिंदर गोयल जब ग्रेसिया से मिले तो उन्हें लग गया था कि बात आगे बढ़ सकती है। उन्होंने अपनी असली पहचान नहीं बताई थी क्योंकि नहीं चाहते थे कि वह उन्हें जोमैटो का फाउंडर समझकर ट्रीट करे।
जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने साल 2024 की शुरुआत में मैक्सिकन मॉडल ग्रैसिया से शादी की थी। शादी के बाद ग्रेसिया अपना नाम बदलकर जिया गोयल कर चुकी हैं। उन्होंने अपना देश भी छोड़ दिया। द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में दीपिंदर अपनी वाइफ जिया के साथ पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपनी लव स्टोर सुनाई।
ग्रेसिया से इम्प्रेस हो गए थे दीपिंदर
दीपिंदर ने कपिल को बताया, 'मैं लंबे समय से सिंगल था। मेरे दोस्त मुझे डेट्स पर भेजते थे और हमेशा सलाह देते थे कि शादी मत करना। जब ग्रेसिया दिल्ली आई तो एक दोस्त ने मुझसे कहा, 'एक लड़की जहै जिससे तुम्हें मिलना चाहिए।' मैं राजी हो गया। वह बोला, 'उससे मिले तो तुम्हारी शादी उससे ही होगी। वह मुझसे हमेशा सीरियस न होने के लिए बोलता था लेकिन इस बार वह बोला, 'अगर ऐसी लड़की मिले तो शादी कर लेनी चाहिए।' दीपिंदर ने बताया कि ग्रेसिया से मिलकर वह बहुत इम्प्रेस हुए।'
ग्रेसिया से सीखा था योग
अर्चना पूरन सिंह ने दीपिंदर से पूछा कि दोनों में से प्रपोज किसने किया था। इस पर दीपेंद्र ने बताया कि पहली मुलाकात में ही उन्हें केमिस्ट्री फील हुई थी। उन्होंने ग्रेसिया से कहा था कि उन्हें योग सीखने में मदद करें।
छिपाई थी जोमैटो की बात
दीपिंदर बोले, 'हमें केमिस्ट्री फील हुई। उस रात मुझे पता चला कि इन्हें योगा अच्छी तरह आता है, तो मैंने इसके लिए सुबह मिलने का प्लान बनाया।' दीपिंदर ने बताया कि अपने पुराने रिलेशनशिप के अनुभवों को देखते हुए वह एक-दूसरे से कुछ छिपाना नहीं चाहते थे। इसलिए तीन घंटे तक एक-दूसरे का इंटरव्यू लिया था। इंट्रेस्टिंग बात है कि दीपिंदर ने ग्रेसिया को नहीं बताया था कि वह जोमैटो के फाउंडर हैं। दीपिंदर ने बताया कि उनसे जो मिलता था जोमैटो के फाउंडर की तरह ही व्यवहार करता था। ग्रेसिया को नहीं पता था कि वह कौन हैं। उन्होंने ग्रेसिया को चार महीने तक नहीं बताया था कि वह जोमैटो के फाउंडर हैं। दीपिंदर ने ग्रेसिया से 22 मार्च 2024 में शादी की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।