Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीDalljiet Kaur Tore Wedding Saree To Make Sofa For Estranged Husband Nikhil Patel House

दलजीत कौर ने निखिल पटेल के घर में सोफे का कवर बनाने के लिए फाड़ दी थी शादी की साड़ी, पति ने अब टुकड़े में दिए वापस

दलजीत कौर अब रिश्ता टूटने के बाद निखिल पटेल को लेकर कई शॉकिंग खुलासे कर रही हैं जिन्हें सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 01:41 PM
share Share
Follow Us on

दलजीत कौर काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। निखिल पटेल के साथ उनका विवाद चल रहा है। दलजीत ने अपने पति पर चीटिंग का आरोप लगाया है। वहीं दलजीत अब धीरे-धीरे करके निखिल को लेकर कई खुलासे कर रही हैं। अब दलजीत ने हाल ही में बताया कि कैसे उन्होंने अपनी शादी की साड़ी को केन्या में निखिल के घर पर सोफा बनाने के लिए फाड़ दी थी।

दलजीत ने साड़ी फाड़कर बनाया सोफे का कवर

टाइमस नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक शादी के बाद जब केन्या में दलजीत रह रही थीं तब निखिल ने उनसे कहा कि अपनी शादी की किसी एक साड़ी को फाड़कर उससे सोफा बनाएं ताकि उनके प्यार की निशानी इसमें दिखे। दलजीत भी इसके लिए तैयार हो गईं और उन्होंने अपनी स्पेशल साड़ी दे दी। इसके बाद उन्होंने उस साड़ी से सोफा कवर बनाया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक जब-जब उस साड़ी को काटने के लिए उसपर कैंची चल रही थी तब दलजीत का दिल भी फट रहा था क्योंकि उनके सामने उनकी शादी की यादें सामने आ गईं।

निखिल ने साड़ी के टुकड़े दिए

हालांकि अलग होने के बाद निखिल ने सारे सोफा के कवर हटा दिए और उन कवर को स्टोर रूम में रखवा दिए। रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने फिर निखिल से सोफा का कवर वापस मांगा लेकिन उन्होंने साड़ी के टुकड़े भेजे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक निखिल पूरी कोशिश कर रहे हैं यह प्रूव करने की दलजीत और उन्होंने शादी नहीं की है। यही वजह है कि दलजीत ने उन्हें फ्रॉड कहा है। दलजीत का यह भी कहना है कि निखिल 1 या 2 नहीं बल्कि 3 लड़कियों को चीट कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें