Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीDalljiet Kaur SLAMS Estranged Husband Nikhil Patel As Divorce Hearing Begins In Kenya Court

शुरू हुई दलजीत कौर-निखिल पटेल के तलाक की सुनवाई, कोर्ट से आने के बाद भड़कीं एक्ट्रेस, बोलीं…

  • दलजीत कौर और निखिल पटेल के तलाक की सुनवाई केन्या के कोर्ट में शुरू हो गई है। दलजीत ने सोशल मीडिया पर सुनवाई का अपडेट दिया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 04:11 PM
share Share
Follow Us on

एक्ट्रेस दलजीत कौर ने एक बार फिर अपने हसबैंड निखिल पटेल के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। दरअसल, आज (गुरुवार) केन्या कोर्ट में दलजीत और निखिल के तलाक की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान निखिल के वकील ने जज के सामने ये साबित करने की कोशिश की कि दलजीत और निखिल की शादी हुई ही नहीं थी। ऐसे में दलजीत भड़क गई हैं। गुस्से में उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा लिख दिया जिसकी वजह से उन्हें बाद में पोस्ट डिलीट करना पड़ा।

दलजीत का पोस्ट

दलजीत ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘आज केन्या में मेरी कोर्ट में सुनवाई थी। ये पोस्ट उन सभी के लिए जो जानना चाहते हैं कि क्या हो रहा है। उनका वकील, जज के सामने सिर्फ एक ही बात साबित करने की काेशिश कर रहा था वो ये कि उनकी और मेरी शादी कभी हुई ही नहीं थी। जब मैं एफआईआर दर्ज करा रही थी तब भारत की पुलिस ने मुझे बताया था कि अगर वह शादी से इनकार करता है तो गवाहों की गवाही उसे सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए पर्याप्त होगी।’

दलजीत ने लिखा…

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘देखते हैं आगे क्या होता है, लेकिन ये उनके और उनके परिवार के लिए शर्म की बात है कि उन्होंने शादी से इनकार कर दिया। @WATUKENYA (वाटु क्रेडिट लिमिटेड) आपके टॉप लीडर्स ने कल्चरल इवेंट में हिस्सा लिया था? क्या आपने अपने फंक्शन्स में एक वाइफ को इनवाइट नहीं किया था? या फिर मैं एक रखैल थी जिसे आपने इनवाइट किया था?’

शर्म आनी चाहिए- दलजीत

दलजीत यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे लिखा, ‘शर्म आनी चाहिए। तुम ये साबित कर रहे हो कि तुमने मुझसे शादी नहीं की है, तुमने ये बात करवाचौथ पर क्यों नहीं कही, जब मैं रात के 11:30 बजे तक तुम्हारे लिए अपने पति के लिए भूखी थी। तुम्हें शर्म आनी चाहिए निखिल।’

दलजीत का पोस्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें