Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीDalljiet Kaur Reveal Her Husband Nikhil Patel Extra Marrital Affair Says You Should Think Of Wife And Childrens

दलजीत कौर ने खोल दी पति की पोल, पत्नी के रहते चला रहे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, कहा- शर्म करो कम से कम बच्चों के लिए…

दलजीत कौर ने बीती शाम एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर कमेंट किया था और अब उन्होंने पति की क्लास लगाई है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 May 2024 12:03 PM
share Share
Follow Us on

दलजीत कौर काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। दलजीत ने 2023 में निखिल पटेल से दूसरी शादी की थी। हालांकि शादी के 1 साल पूरे होने से पहले ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। एक्ट्रेस जो शादी के बाद केन्या में रहने लगी थीं पति के साथ वह अब बेटे को लेकर वापस भारत आ गई हैं। दलजीत ने अब तक पति के साथ अनबन या अलग होने की खबरों पर खुलकर बात नहीं की लेकिन अब उनके एक पोस्ट ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का राज खोल दिया है।

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर

दरअसल, दलजीत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोल शेयर किया और उसमें लिखा है एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर उनकी क्या सोच है? इसके बाद उन्होंने पोल शेयर किया जिसमें लिखा है कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के लिए आप किसे ब्लेम करोगे। इसके बाद उन्होंने 3 ऑप्शन दिए- लड़की, पति या फिर पत्नी।

दलजीत ने खोला राज

अब दलजीत के इस पोस्ट को देखकर फैंस यही कसाय लगा रहे थे दलजीत और निखिल के बीच एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से अनबन तो नहीं आई कि अब एक्ट्रेस ने खुद इस राज से पर्दा हटा दिया है। दरअसल, दलजीत ने अपने पति निखिल के एक पोस्ट को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया जिसमें वह किसी एनएन नाम की लड़की के लिए कमेंट कर रहे हैं कि तुमने मुझे बेहतर बनाया है। निखिल के इस पोस्ट को शेयर करते हुए दलजीत ने लिखा, तुम सोशल मीडिया पर उसके साथ पोस्ट करते रहते हो बिना किसी शर्म के। तुम्हारी पत्नी और बेटा शादी के 10 महीने बाद वापस आ गए। पूरा परिवार परेशान है। बच्चों के लिए तो थोड़ी शर्म कर लेते।

दलजीत ने कहा शर्म करो

दलजीत ने आगे लिखा कि कम से कम अपनी पत्नी की थोड़ी इज्जत कर लेते पब्लिकली क्योंकि मैं तो अब तक चुप बैठी थी। दलजीत के इस पोस्ट से यही पता चल रहा है कि उनके पति का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर ही चल रहा है जिस वजह से वह उन्हें छोड़कर आई हैं।

बता दें कि दलजीत और निखिल के अलग होने की खबर सबसे पहले इस साल फरवरी में आई जब दलजीत ने इंस्टाग्राम से शादी की फोटोज डिलीट कर दी थीं। इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम से अपना सरनेम पटेल तक हटा दिया था।

दलजीत और निखिल की शादी 10 मार्च 2023 को हुई थी। दोनों ने परिवार वालों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी जिसकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं। यह दोनों की दूसरी शादी की थी। दलजीत ने इससे पहले शालीन भनोट से साल 2015 में शादी की थी। हालांकि एक्ट्रेस ने फिर शालीन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाकर उन्हें छोड़ दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें