Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीDalljiet Kaur Nikhil Patel Latest Update Kenya Milimani Court puts hold on Estranged Husband legal notice

Dalljiet Kaur-Nikhil Patel: दलजीत के पति को कोर्ट से झटका, एक्ट्रेस के सामान को घर से बाहर नहीं निकाल सकते निखिल पटेल

दलजीत कौर और उनके पति निखिल पटेल की शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। दलजीत कौर ने दावा किया है कि उनके पति का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। अब इस मामले में नया अपडेट सामने आया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 June 2024 09:47 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 13 फेम दलजीत कौर इन दिनों अपने पति निखिल पटेल के साथ रिश्तों में अनबन के चलते चर्चा में हैं। दलजीत कौर ने दावा किया था कि उनके पति का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। कुछ दिन पहले निखिल पटेल ने कहा था कि उनका और दलजीत का रिश्ता खत्म हो गया है। साथ ही, उन्होंने दलजीत कौर को लीगल नोटिस भेजा था। निखिल ने कोर्ट ऑर्डर भेजा था कि दलजीत का जो सामान केन्या में वो उसे आकर ले जाएं वरना वो उसे दान कर देंगे। दलजीत ने केन्या की अदालत में इस नोटिस को लेकर निखिल के खिलाफ मामला दायर किया था। अब कोर्ट ने दलजीत के फेवर में आदेश जारी किया है।

निखिल के नोटिस पर कोर्ट का स्टे

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दलजीत कौर को केन्या के नैरोबी शहर की मिलिमनी कोर्ट से स्टे ऑर्डर मिल गया है। निखिल पटेल अब दलजीत कौर के किसी भी सामान को फेंक या दान नहीं सकते और ना दलजीत के बेटे जेडन को बेदखल कर सकते हैं।

कोर्ट ने क्या कहा?

केन्या के नैरोबी शहर में मिलिमनी कोर्ट द्वारा 11 जून को जारी कानूनी नोटिस में कहा गया है कि इस आवेदन की सुनवाई और आखिरी फैसला आने तक, निखिल पटेल को दलजीत कौर और उनके बच्चे जेडन को बेदखल करने और उनके वैवाहिक घर में मौजूद उनके निजी सामान या चीजों को फेंकने या उसके साथ कुछ भी करने की मनाही है। नोटिस के मुताबिक, केस की अगली सुनवाई 28 जून को होगी। 

पिछले साल मार्च में हुई थी निखिल और दलजीत की शादी

बता दें, दलजीत के पति निखिल केन्या में हैं और दलजीत अपने बेटे के साथ भारत में हैं। दलजीत शादी के 10 महीने बाद ही इंडिया वापस लौट आईं थीं। दलजीत ने पिछले साल मार्च में निखिल पटेल के साथ शादी रचाई थी। ये निखिल और दलजीत दोनों की दूसरी शादी थी। दलजीत की तरह ही निखिल भी तलाकशुदा हैं और दो बेटियों के पिता हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें