Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीDalljiet Kaur heated argument with ex husband Nikhil Patel Girlfriend Safeena says I am I fear for my safety nowadays

पति निखिल की गर्लफ्रेंड ने दलजीत कौर को दी धमकी, एक्ट्रेस बोलीं- मुझे मेरी सुरक्षा को लेकर डर है

  • टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की पर्सनल लाइफ पूरी तरह पब्लिक हो चुकी है। अब खबर आई है कि दलजीत कौर और पति निखिल पटेल की गर्लफ्रेंड सफीना के बीच नोकझोंक हुई है। सफीना ने दलजीत को धमकी दी है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 11:25 AM
share Share
Follow Us on

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर पिछले कुछ महीनों से लगातार खबरों में बनी हुई हैं। दलजीत ने पिथले साल बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की थी। शादी के बाद दलजीत केन्या शिफ्ट हो गई थीं। हालांकि, शादी के कुछ महीनों बाद ही दलजीत केन्या से मुंबई वापस आ गई थीं। उन्होंने अपने पति पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था। अब खबर आई है कि निखिल पटेल की कथित गर्लफ्रेंड और दलजीत कौर के बीच तीखी नोकझोंक हुई है। सफीना नजर ने दलजीत को धमकी देते हुए कहा कि वो उनके बारे में बात ना करें वरना वो पुलिस में उनकी शिकायत कर देंगी। वहीं, दलजीत ने एक मीडिया पोर्टल से कहा है कि उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर डर सता रहा है। 

दलजीत को सफीना ने दी धमकी

टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक, सफीना नजर ने दलजीत को मैसेज किया था। मैसेज कर सफीना ने दलजीत को कहा था कि उनके बारे में बात करना बंद कर दें। सफीने ने दलजीत को लिखा था- वो उनकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद कर रही हैं, उन्होंने मैसेज में यह भी लिखा था कि वो अपने पति के साथ खुश हैं। सफीना ने दलजीत को धमकी दी है कि अगर वो उनके बारे में लिखना बंद नहीं करती हैं तो वो साइबर बुलिंग में दलजीत की शिकायत करेंगी। 

दलजीत ने दिया सफीना को जवाब

दलजीत ने भी उन्हें उनकी ही भाषा में जवाब दिया है। दलजीत ने रिप्लाई में लिखा कि वो जो चाहें वो कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास उनकी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखी बातों को साबित करने के लिए पर्यापत सबूत हैं। उन्होंने सफीना को उनपर केस करने की चुनौती तक दी है। दलजीत ने टाइम्स नाउ के साथ सफीना और उनके बीच हुई बातचीत को कंफर्म किया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि आजकल उन्हें उनकी सुरक्षा का डर सता रहा है। 

बता दें, निखिल पटेल और दलजीत कौर, दोनों की ही यह दूसरी शादी थी। दलजीत इससे पहले खतरों के खिलाड़ी में नजर आ रहे टीवी एक्टर शालीन भनोट के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। बाद में, उन्होंने शालीन से तलाक ले लिया था। शालीन और दलजीत का एक बेटा भी है जो कि अपनी मां के साथ रहता है। बता दें, कुछ दिन पहले दलजीत ने दावा किया था कि उनके पति ने निखिल ने सफीना संग सगाई कर ली है। बता दें, दलजीत और निखिल के तलाक का मामला केन्या की कोर्ट में चल रहा है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें