Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीDalljiet Kaur Gets Removed Her Tattoo After Separation Husband Nikhil Patel

Dalljiet Kaur ने मिटाई निखिल पटेल की प्यार की निशानी, फोटो शेयर कर लिखा- इस बार दर्द...

  • शादी के महज कुछ ही महीने बाद ही निखिल और दलजीत के अलग होने की खबर सामने आई थी। दलजीत ने निखिल ने एक्सट्रामैरिटल अफेयर का आरोप लगाया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 Aug 2024 04:04 PM
share Share
Follow Us on

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर एक बार फिर से अपनी शादीशुदा लाइफ को लेकर सुर्खियों में आई हैं। पहली शादी के बाद दलजीत की दूसरी शादी में भी काफी विवाद देखने को मिल रहा है। दलजीत ने शालीन भनोट से तलाक के बाद बीते साल साल NRI बिजनेसमैन निखिल पटेल से की थी। लेकिन उनकी ये शादी भी अब खत्म होने की कगार पर है। इस शादी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर विवाद देखने को मिल रहा है। शादी के महज कुछ ही महीने बाद ही निखिल और दलजीत के अलग होने की खबर सामने आई थी। दलजीत ने निखिल ने एक्सट्रामैरिटल अफेयर का आरोप लगाया है। इसी बीच अब दलजीत ने निखिली के प्यार की निशानी को हमेशा-हमेशा के लिए मिटा दी।

दलजीत ने मिटा दी निखिली के प्यार की निशानी

दलजीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दलजीत एक टैटू शॉप में नजर आ रही हैं। दरअसल, दलजीत और निखिल ने एक दूसरे के लिए टैटू बनवाया था। इस टैटू में फिल्मक्लैपरबोर्डऔर 'टेक 2' लिखा हुआ था। इसी टैटू को अब दलतीत ने अपने पैर से हटवाया दिया है। दलजीत की इस फोटो में देख सकते हैं वो अपने टैटू को मॉडिफाई करवाती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के ऊपर उन्होंने लिखा है- 'इस बार दर्द शारीरिक नहीं है'।

 

दलजीत कौर

मार्च 2023 में हुई थी शादी

शालीन भनोट से तलाक के बाद दलजीत कौर ने एनआरआई निखिल पटेल से 10 मार्च, 2023 में शादी की थी। दोनों की इस शादी में उनके खास दोस्त और परिवार के लोग मौजूद थे। शादी के बाद दलजीत केन्या चली गई थी, लेकिन जनवरी 2024 में अपने बेटे के साथ मुंबई लौट आई थी। इसके बाद दलतीज ने निखिल के साथ अपने रिश्ते में आई खटास को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार हिंट देती रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें