'क्राइम पेट्रोल' फेम सुशांत सिंह ने की पाकिस्तान शोज की तारीफ, कहा- जिसे हम अपना दुश्मन कहते हैं उनका कंटेंट...
- सुशांत सिंह का एक इंटरव्यू वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक तरफ सुशांत जहां भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री को लेकर चिंता जताई, वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तानी सीरियल्स की तारीफ की।
एक्टर सुशांत सिंह ने टीवी और फिल्मों में भले ही कितना भी काम किया हो, लेकिन उन्हें 'क्राइम पेट्रोल' के होस्ट के रूप में एक खास पहचान मिली है। अपने करियर में सुशांत ने कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है। वहीं, उनकी दमदार एक्टिंग को भी काफी पसंद किया जाता है। इसी बीच उनका एक इंटरव्यू वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक तरफ सुशांत जहां भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री को लेकर चिंता जताई, वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तानी सीरियल्स की तारीफ की।
पाकिस्तान के शोज की करी जमकर तारीफ
सुशांत सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुशांत कहते नजर आ रहे हैं, 'पड़ोसी देश, जिसे हम अपना दुश्मन कहते हैं, उनका कॉन्टेंट को देखिए और फिर अपने कॉन्टेंट देखिए। हम ऐसे क्यों हैं? क्यों हम शिकायत करने वाले लोगों को विक्टम बना देते हैं? क्या यह संदेश हम दुनिया को देना चाहते हैं? क्या वह ये कह रहे हैं कि हमारे खिलाफ आवाज मत उठाओ, हम बदलना नहीं चाहते हैं। क्या ऐसा है। या तो इसे सहो या तो जाओ।' सुशांत ने भारतीय शो के मेकर्स और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए टीवी इंडस्ट्री में बदलाव पर जोर दिया है।
सुशांत सिंह की बातों को लोगों ने किया सपोर्ट
सुशांत सिंह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर ज्यादातर लोगों ने उनकी इस बात पर सहमति जताई है। सुशांत के इस वीडियो पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, 'वाकई, हमारे सीरियल बकवास हो चुके हैं, वही घिसी-पिटी स्टोरी को खींचते रहते हैं।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'पाकिस्तान के बारे में यही बात सही है। वे कम से कम अपनी महिलाओं से अंग प्रदर्शन तो नहीं करवाते। उनके सीरियल बहुत साधारण, खूबसूरत और तहजीब वाले होते हैं।' एक ने लिखा, 'अगर आवाज उठाओगे तो काम नहीं मिलेगा।' इस तरह के कई और कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।