इनको पैसा चाहिए, आत्मा मार दी है… सुनील पाल ने मनोज बाजपेयी और नवाजुद्दीन पर क्यों निकाली भड़ास?
- सुनील पाल ने आजकल दिखाए जा रहे कॉन्टेंट पर जमकर गुस्सा निकाला है। उनका कहना है कि अच्छे एक्टर होने के बाद भी जो लोग गालियां दे रहे हैं, उन्हें बस पैसा चाहिए। उनके मन में डर बैठ गया है।
सुनील पाल अपने बेबाक बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। अब उन्होंने ओटीटी और स्क्रीन पर गाली-गलौज करने वालों पर जमकर भड़ास निकाली है। इसमें यूट्यूबर्स के साथ मनोज बाजपेयी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भी लपेटा है। सुनील ने कपिल शर्मा की तारीफ की वहीं कहा कि सुनील ग्रोवर के काम पर घिन आती है।
25-30 फिल्में हैं तैयार
सुनील पाल का मानना है कि ओटीटी या माइक पर गालीगलौज करके लोग कुछ वक्त के लिए पैसा कमा ले रहे हैं। आगे चलकर लोग ऊब जाएंगे तो काम की कमी में ऐसे कलाकारों को आत्महत्या करनी पड़ेगी। सुनील पाल बॉलीवुड बबल से बातचीत कर रहे थे। उनसे पूछा गया कि दर्शक मिस कर रहे हैं वह आजकल कहां हैं। इस पर सुनील बोले, जो कर रहा हूं दुर्भाग्य से रिलीज नहीं हो पा रहा। 3 वेब सीरीज करके बैठा हूं। मैं गाली-गलौज, गंदगी वाली वेब सीरीज नहीं करता। 25-30 फिल्में डब होकर तैयार हैं। सारी रुकी हुई हैं। टीवी पर उतना नहीं हूं। टीवी के समाचारों में अक्सर दिखूंगा। महीने के 10-15 दिन देश से बाहर रहते हैं शोज के लिए रहता हूं।
चपरासी भी दे लेगा गाली
वेब सीरीज और फिल्मों में गाली-गलौज पर सुनील पाल बोले, गाली ही दिलवानी है तो बिल्डिंग के चपरासी से करवालो तुम काहे के मनोज बाजपेयी। काहे के नवाजुद्दीन सिद्दीकी। कला परमात्मा का रूप है। कोठे पर भी पूजा होती है।
एज खत्म होने से घबरा गए हैं मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर भी सुनील ने गुस्सा निकाला। बोले कि ये लोग बहुत अच्छे एक्टर हैं, इन्हें पर्दे पर गाली देने की क्या जरूरत है। इन्हें मान लेना चाहिए एज खत्म हो गई है। घबरा गए हो। इन लोगों को पैसा चाहिए। आत्मा कहां गई? आत्मा मार दी है क्या? गालियां देकर सफाई देते हैं तो और भी गलत है। सफाई देनी पड़ रही है मतलब कुछ गलत है। सुनील बोले कि इन लोगों ने अपनी इज्जत खराब कर ली।
सच में गोली खाकर दिखाओ
सुनील बोले, नवाज हर दूसरी फिल्म में गाली बक रहा है। फिर अपना स्ट्रगल क्यों बता रहे हो। मैं मानता हूं कि वासेपुर में मजबूरी थी, तब काम नहीं मिल रहा था। स्टार बनने के बाद सेक्रेड गेम में ऐसा क्यों किया? मनोज बाजपेयी , नवाज ये सब चीजें मत करो। गाली देकर किसको बेवकूफ बना रहे हो। फिर बोलते हैं हमें शौक नहीं है, कैरेक्टर की डिमांड है। अगर उतना नैचुरल एक्टिंग करना है तो सच में गोली खाओ। सुनील बोले, लोगों ने वल्गैरिटी को इतना बड़ा कर दिया कि वह कला से ऊपर हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।