Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीCelebrity MasterChef Archana Gautam Cries Badly Breakup Angry Farah Khan tell boyfriend should go to hell

अर्चना गौतम का हुआ ब्रेकअप, रो-रोकर बेहाल एक्ट्रेस, बॉयफ्रेंड पर भड़कीं फराह खान

  • सोशल मीडिया पर अर्चना गौतम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अर्चना गौतम बुरी तरह रोती नजर आ रही हैं। वो कहती हैं उनका ब्रेकअप हो गया है। फराह खान उन्हें समझाती नजर आ रही हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
अर्चना गौतम का हुआ ब्रेकअप, रो-रोकर बेहाल एक्ट्रेस, बॉयफ्रेंड पर भड़कीं फराह खान

बिग बॉस के घर में नजर आ चुकीं अर्चना गौतम इन दिनों सेलेब्रिटी मास्टरशेफ का हिस्सा हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो जारी हो रहा है। वीडियो मास्टरशेफ का है। इस वीडियो में अर्चना गौतम बुरी तरह रोती हुई नजर आ रही हैं। फराह खान जब उनसे पूछती हैं कि उन्हें क्या हुआ है? अर्चना रोते हुए बताती हैं कि उनका ब्रेकअप हो गया है। अर्चना गौतम अपने ब्रेकअप का कारण बताती हैं तो फराह खान उन्हें समझाती हुई नजर आती हैं।

फराह खान के सामने निकले अर्चना गौतम के आंसू

वीडियो की शुरुआत में दिखता है फराह खान अर्चना गौतम से पूछती हैं ठीक हो? क्या हो गया? इसके बाद अर्चना गौतम कहती हैं मैम ब्रेकअप हो गया। इसके बाद अर्चना बुरी तरह रोती हुई नजर आती हैं। अर्चना की बात सुनते ही गौरव खन्ना और तेजस्वी प्रकाश उनके पास आते हैं। फिर अर्चना अपने ब्रेकअप का कारण बताती हैं। वो कहती हैं, "मैम बहुत दूरियां आ गई हैं। बात नहीं कर पाती हूं, सो जाती हूं, रात को सो जाती हूं मैं।"

फराह खान ने अर्चना को समझाया

फराह खान फिर अर्चना को समझाती हैं, "अर्चना अगर आपका बॉयफ्रेंड ये नहीं समझ रहा कि आप काम कर रही हो दिन-रात और आप थक गई हो तो वो भाड़ में जाए। मैं ये आप सभी लड़कियों को मैसेज दे रही हूं।"

अर्चना फिर फराह से कहती हैं कि गलतफहमी हो गई है, मैं समझा नहीं पा रही हूं। इसपर फराह कहती हैं कि ये जो तू आज कर रही है, मैं बहुत पहले इन चीजों से गुजर चुकी हूं। अगर मैंने ऐसे सोचा होता कि बॉयफ्रेंड को तवज्जो दो, करियर को नहीं तो आज मैं इन लोगों (सेफ रणवीर और सेफ विकास) के बीच में नहीं खड़ी होती।

ये भी पढ़ें:सिलेब्रिटी शेफ में तेजस्वी से बहस पर रो पड़ीं अर्चना ; बोलीं- इंसल्ट फील होता है
ये भी पढ़ें:अर्चना गौतम को नहीं पसंद निक्की तंबोली, कहा- वो हर बात पर किसी को नीचे गिराती है

क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के भी रिएक्शन आए हैं। लोगों का कहना है कि अर्चना गौतम के लिए बुरा लग रहा है। वहीं, कुछ यूजर्स तेजस्वी और गौरव की तारीफ कर रहे हैं। उनका कहना है कि कैसे दोनों अर्चना के पास उन्हें संभालने के लिए पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें