Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBR Chopra Choose Muslim Writer Rahi Masoom Raza For Mahabharat Narration and Screenplay

बीआर चोपड़ा ने एक मुस्लिम लेखक को क्यों दी थी महाभारत लिखने की जिम्मेदारी? कहा था- हमने यह तय किया था कि…

Mahabharat: बीआर चोपड़ा ने मुस्लिम लेखक राही मासूम रजा को टीवी सीरियल ‘महाभारत’ की कहानी लिखने की जिम्मेदारी दी थी। क्यों? आइए जानते हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 3 April 2024 09:35 PM
share Share

बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ का नाम टीवी सीरियल के इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा हुआ है। दरअसल, सन 1988 में जब ‘महाभारत’ का प्रसारण शुरू हुआ था तब लोग इसके दीवाने हो गए थे। वे ‘महाभारत’ में काम करने वाले एक्टर के साथ-साथ ‘महाभारत’ को प्रस्तुत करने के तरीके को भी काफी पसंद करने लगे थे। क्या आपको पता है बीआर चोपड़ा के सीरियल की कहानी एक मुस्लिम लेखक ने लिखी थी? नहीं! उनका नाम राही मासूम रजा था।

दिलीप कुमार के नाम पर चल रहा था विचार

बीआर चोपड़ा ने ‘महाभारत’ की बनाने से पहले काफी रिसर्च की थी। सबकुछ समझने के बाद वह एक उम्दा नरेशन करने वाले आदमी की तलाश में जुट गए थे। कई लोगों ने उन्हें सलाह दी कि वह दिलीप कुमार से नरेशन करवा लें। जी हां, इस बात की जानकारी खुद बीआर चोपड़ा ने दी थी।

ऐसे हुई राही और बीआर चोपड़ा की मुलाकात

बीआर चोपड़ा ने बताया था कि किसी ने उनसे कहा था कि ‘महाभारत’ के नरेशन के लिए वह एनटी रामाराव को भी ले सकते हैं। हालांकि इससे पहले की बीआर चोपड़ा कुछ तय करें उनके घर राइटर राही मासूम रजा का आ पहुंचे। उन्होंने बीआर चोपड़ा से मुलाकात की और कहा, ‘आपने नरेशन के बारे में सोचा, मैंने सोचा है और मैं आपको कुछ सुनाना चाहता हूं, कुछ लिखकर लाया हूं।’

इस वजह से हुए थे इम्प्रेस

बीआर चोपड़ा हैरान रह गए। उन्होंने उन्हें लाइन सुनाने की परमिशन दे दी। बीआर चोपड़ा ने इस किस्सा को याद करते हुए बताया था, ‘ इसके बाद राही मासूम रजा ने जैसे ही पहली लाइन बोली- ‘मैं समय हूं’ हमने उसी वक्त सारी बंदिशों को जानते हुए यह तय कर लिया था कि सीरियल का नरेशन यही करेंगे। जब उन्होंने इतना अच्छा लिखा है तो ‘महाभारत’ लिखने की जिम्मेदारी भी उन्हें ही मिलना चाहिए।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें