Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg oss ott 3 evicted contestant Deepak chaurasia says could not do romance inside house due to this reason

Bigg Boss OTT 3: दीपक चौरसिया को बिग बॉस के घर में रोमांस ना कर पाने का मलाल, बताया क्यों किसी को नहीं पटा पाए

  • दीपक चौरसिया बिग बॉस ओटीटी 3 के घर से बेघर हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि बेटी ने कहकर भेजा था कि किसी को पटा लेना पर वह रोमांस नहीं कर पाए। इसकी वजह भी बताई है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 23 July 2024 11:48 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट दीपक चौरसिया शो से इविक्ट हो चुके हैं। उनको इस बात का जरा भी मलाल नहीं है कि शो नहीं जीत पाए। इसे वह अपनी किस्मत मानते हैं। दीपक ने बताया कि खुशी है कि इतने दिनों बाद अपने परिवार और बच्चों से मिलूंगा। दीपक ने बताया कि जब वह शो में आ रहे थे तो उनकी बेटी ने कहा था कि बाबा वहां किसी को पटा लेना लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो पाया। दीपक ने बताया कि गांव में छतों पर लड़कियों को कैसा पटाया करते थे।

रोमांस ना कर पाने का मलाल

दीपक चौरसिया ने बिग बॉस हाउस में लंबा समय बिताया। बाहर आने के बाद शो और कंटेस्टेंट्स से जुड़े अपने अनुभव मीडिया से साझा कर रहे हैं। बॉलीवुड बबल से बातचीत में दीपक बोले, मेरी बेटी ने मंच से कहा था कि बाबा वहां जा रहे हो ना, जाकर किसी को पटा लेना। लेकिन दुर्भाग्य से ना वहां कोई बालकनी थी जो मैं वहां रोमांस कर पाऊं। ना कोई छत थी। क्योंकि हम गांव-खेड़े के लोग हैं, वहां पर क्या होता था हम छत पर जाते थे। पड़ोस की लड़की खड़ी हो जाती थी। वो छत पर कपड़े सुखाती थी। हम किताब पढ़ते थे, इतने में इश्क हो जाता था।

बड़ी बेटी पहले नहीं थी खुश

दीपक आगे बोलते हैं, हम आपस में बोल देते थे कि ये तेरी वाली है, ये मेरी वाली है। बाद में उसके फादर आते थे, बोलते थे, बहन की शादी है आ जाना। हम वहीं बाबुल की दुआएं लेती जा के गाने पर चावल फेंक रहे होते थे। बिग बॉस में ये कुछ मिल नहीं पाया मुझे। ऐसे हालत नहीं बने क्योंकि न वहां छत थी ना बालकनी थी। तो बच्चों का ऐसा कुछ मिक्स रिएक्शन था। कुछ नॉटी था कुछ शरारती था। बड़ी वाली को लग रहा था, मैं क्यों जा रहा हूं। सोच रही थी पर दोनों ने बाद में एंजॉय किया। मेरी वाइफ ने बहुत सपोर्ट किया। अगर मेरी मेरी वाइफ अनुसुइया नहीं होती और मेरी फिजिकल कंडीशन को समझकर मोटिवेट नहीं करती तो शायद मैं इस हालात में वहां अंदर जाने का फैसला नहीं ले पाता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें