Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Winner Shilpa Shinde was in love with Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Rohit Poddar Romit Raj Broke Her Engagement

ये रिश्ता क्या कहलाता है के इस एक्टर के प्यार में पागल थीं शिल्पा शिंदे, शादी से एक महीने पहले तोड़ा था रिश्ता

  • ‘बिग बॉस 11’ की विनर शिल्पा शिंदे याद हैं? हां! वहीं ‘भाभी जी घर पर हैं’ एक्ट्रेस शिल्पा। एक समय ऐसा था जब वह ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के एक्टर के प्यार में पागल थीं। आइए बताते हैं फिर क्या हुआ था।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Sep 2024 07:07 AM
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस 11’ की विजेता शिल्पा शिंदे साल 2008 में शादी करने वाली थीं। वह ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के एक्टर के प्यार में पागल थीं। उन्होंने शादी की तारीख का भी ऐलान कर दिया था, शादी का जोड़ा भी खरीद लिया था और शादी के कार्ड भी बांट दिए थे। हालांकि, फिर दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि एक्ट्रेस ने शादी से एक महीने पहले सबकुछ खत्म कर दिया।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के एक्टर ने दिया इंटरव्यू

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के इस एक्टर का नाम रोमित राज है। रोमित राज सीरियल में रोहित पौद्दार का किरदार निभा रहे हैं। रोमित ने हाल ही में टेलीचक्कर को दिए इंटरव्यू में अपनी और शिल्पा शिंदे की शादी पर बात की। रोमित ने कहा, ‘मुझे टीवी इंडस्ट्री में नौ साल हो गए थे। मैंने कभी किसी को डेट नहीं किया था। मैंने शिल्पा को छह महीने के लिए ही डेट किया। हमने छह महीने एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी करने का फैसला लिया। हालांकि, उन्होंने शादी के एक महीने पहले ब्रेकअप कर लिया। इस बात को 15 साल हो गए हैं। हम उसके बाद एक-दूसरे से नहीं मिले। वो अपनी जिंदगी में खुश हैं और मैं अपनी।’

शिल्पा ने क्यों तोड़ा था रिश्ता?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शिल्पा ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी पर बात की थी। शिल्पा ने कहा था, ‘मैंने अपनी शादी के लिए सबकुछ छोड़ दिया था। एक लड़की होने के नाते मुझे पता था कि मेरी, मेरे पति और उनके परिवार के प्रति क्या जिम्मेदारी है। इसलिए मैं हर चीज उनकी मर्जी के मुताबिक किया करती थी, लेकिन फिर भी उन्हें मुझसे और ज्यादा की उम्मीद थी। मेरी शादी की तैयारियां हो चुकी थीं, मेरा शादी का जोड़ा तैयार था, मैंने अपनी जूलरी भी खरीद ली थी और कार्ड भी छप चुके थे। यह बहुत दुख की बात है कि मुझे शादी से एक महीने पहले अपना रिश्ता तोड़ना पड़ा, लेकिन मुझे लगता है कि मैंने सही फैसला लिया था। मैं बहुत खुश हूं कि कम से कम अब मुझे हर चीज के लिए एडजस्टमेंट नहीं करना पड़ेगा। मैं अब अपने फैसले खुद ले पाऊंगी।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें