Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Winner Rubina Dilaik Trolled Ramp Walk about to fall lehnga throw heels netizens call over acting ki dukaan

रैंप पर लड़खड़ाया रुबीना का पैर, उतार फेंकी हील्स, लोगों ने किया ट्रोल- ओवरएक्टिंग की दुकान

  • रुबीना दिलैक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में रुबीना रैंप वॉक करती नजर आ रही हैं। इसी दौरान उनका पैर लड़खड़ा जाता है। इसके बाद, वो और ज्यादा कॉन्फिडेंस में वॉक करते नजर आती हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 Oct 2024 11:06 AM
share Share
Follow Us on

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में रुबीना रैंप वॉक करती नजर आ रही हैं। रैंप पर रुबीना गिरते-गिरते बचती हैं। लेकिन बिना अपना कॉन्फिडेंस खोए वो अपनी वॉक जारी करती हैं। रुबीना के फैंस यह वीडियो देख उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ लोग रुबीना को ट्रोल भी कर रहे हैं। कुछ लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि रुबीना कितनी ओवरएक्टिंग कर रही हैं।

पिंक लहंगे में रुबीना का रैंप वॉक

archanakochharofficial के आधिकारिक पेज पर रुबीना का यह वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में रुबीना ने रानी पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ है। उनके बाल खुले हुए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि रुबीना रैंप पर वॉक करते हुए आगे की ओर बढ़ रही होती हैं कि तभी उनका लहंगा उनके पैरों के नीचे आ जाता है। इस वजह से रुबीना लड़खड़ा जाती हैं। इसके बाद, रुबीना रुकती हैं, वहीं अपनी हील्स उतारती हैं और फिर उसी कॉन्फिडेंस से अपनी वॉक शुरू करती हैं।

क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?

रुबीना के इस वीडियो पर उनके फैंस उनके कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रह हैं। लोगों का कहना है कि रुबीना ने इस घटना के बाद भी कितने कॉन्फिडेंस से अपनी वॉक पूरी की। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि रुबीना ओवरएक्टिंग कर रही हैं। कुछ यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ओवरएक्टिंग की दुकान। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि कुछ ज्यादा ही ओवर कर दिया रुबीना ने। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ओवरकॉन्फिडेंस आपको गिरा भी सकता है।

बता दें, रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 की विनर थीं। बिग बॉस के घर में रुबीना को देखने के बाद उनके फैंस ने उन्हें बॉस लेडी का टैग दिया था। वहीं, अगर रुबीना के काम की बात करें तो उन्होंने मां बनने के बाद से टीवी से दूरी बनाई हुई है। हालांकि, वो अपना एक पॉडकास्ट 'किसी ने बताया नहीं' चलाती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें