Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss winner munawar faruqui bodyguard clash paps slight push people troll comedian ise kis baat ka ghamand

बॉडीगार्ड ने मुनव्वर की फोटो लेने से पैप्स को रोका, लोग बोले- इसे किस चीज का घमंड

  • कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कॉमेडियन के बॉडीगार्ड पैप्स को पीछे हटाते और कैमरे पर हाथ लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर मुनव्वर को ट्रोल कर रहे हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 Oct 2024 12:27 PM
share Share
Follow Us on

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मुनव्वर कहीं से आ रहे हैं। उनके साथ उनके बॉडीगार्ड भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कॉमेडियन का एक बॉडीगार्ड भाग के आता है और पैप्स को वीडियो और फोटो लेने से मना करता है। जब पैप्स फिर भी कैमरा नहीं हटाते हैं तो बॉडीगार्ड एक पैपराजी का कैमरा हाथ से नीचे कर देता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग मुनव्वर की ट्रोलिंग कर रहे हैं। 

क्या है वीडियो

टेली चक्कर ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि बॉडीगार्ड आता है और वो कहता है कि फोटो और वीडियो नहीं लेना है। फिर बॉडीगार्ड कैमरे के लेंस पर हाथ लगाता है, इसके बाद कैमरे को नीचे कर देता है। वहीं, पैपराजी को कहते सुना जा सकता है कि दादा लेने दो ना, पहली बार ले रहा हूं क्या, ऐसे धक्का दे रहे हो। इसके बाद पैपराजी की आवाज आती है और वो कहता है कि 'मेरेको टच मत करो'। 

सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे मुनव्वर

इसके बाद, मुनव्वर उस पैपराजी से बात करते हैं। उसका हालचाल पूछते हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आने के बाद कुछ ट्रोल्स मुनव्वर फारूकी को ट्रोल कर रहे हैं। वहीं, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स मुनव्वर की साइड लेते नजर आ रहे हैं।

मुनव्वर के फैंस ने लिया उनका साइड

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इसे (मुनव्वर) किस चीज का घमंड है। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- जाने दो, जब लोगों के पास पैसा आ जाता है तो घमंड आ ही जाता है। वहीं, एक तीसरे यूजर ने लिखा कि सोने से बना है क्या, सलमान भाई की एक्टिंग कर रहा है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि बॉडीगार्ड का तो यही काम होता है। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि कहां उसने घमंड दिखाया, इतने अच्छे से तो बात कर रहा है। कुछ यूजर्स ने लिखा कि मुनव्वर शूट के लिए जा रहे हैं, लुक रिवील नहीं कर सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें