Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Season 16 Contestant Sajid Khan reveals no sunlight in house says not scripted tells why people fight

Bigg Boss घर में नहीं आती धूप, साजिद खान ने खोला राज, बताया क्यों हो जाते हैं झगड़े?

बिग बॉस को लेकर अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या ये स्क्रिप्टेड होता है। अब बिग बॉस 16 का हिस्सा रह चुके साजिद खान ने इस चीज का सच बताया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 May 2024 02:13 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस टीवी की दुनिया के सबसे पसंदीदा रियलिटी शो में से एक है। इसके अबतक 17 सीजन आ चुके हैं और लोगों को अब अगले सीजन का इंतजार भी होने लगा है। बिग बॉस देखने वालों से लेकर बिग बॉस ना देखने वालों तक के मन में अक्सर ये सवाल आता है कि क्या बिग बॉस स्क्रिप्टेड होता है? अब इस सवाल का जवाब दिया है बिग बॉस सीजन 16 का हिस्सा रह चुके बॉलीवुड डायरेक्टर साजिद खान ने।

समझाया क्यों होती है लड़ाई

यूट्यूब पर 'Timeout With Ankit Podcast' में डायरेक्टर साजिद खान ने घर से जुड़े कुछ राज खोले। उन्होंने बताया कि आखिर घर में झगड़े क्यों हो जाते थे? साजिद खान से सवाल किया गया कि क्या बिग बॉस स्क्रिप्टेड है? इसपर उन्होंने साफ कहा कि शो स्क्रिप्टेड नहीं होता है। उन्होंने कहा इंसानी रिलेशन ऐसे ही होते हैं। 

उन्होंने पॉडकास्ट के होस्ट से कहा, "अभी हम एक दूसरे की कितनी भी तारीफ कर लें, लेकिन अगर तुम्हें और मुझे एक कमरे में बंद कर दिया जाए। आसपास कैमरा लगा दिए जाएं, 10 दिनों के लिए, तो हम एक दूसरे के जानीदुश्मन हो जाएंगे। उन्होंने कहा हम रोएंगे, गले मिलेंगे, फिर नाचेंगे, एक दूसरे को जिंदगी के दुखड़े सुनाएंगे, फिर से झगड़ा करेंगे, फिर प्यार करेंगे, फिर से दोस्ती बनाएंगे, फिर दुश्मन हो जाएंगे।" उन्होंने कहा कि ये बहुत नेचरुल बात है।

बिग बॉस नहीं है स्क्रिप्टेड

इसके बाद शो की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि शो का कॉन्सेप्ट बहुत अच्छा है। आगे उन्होंने कहा कि कोविड की वजह से बहुत से लोग घर पर बैठे थे, वहां पर कैमरे नहीं लगे थे। यहां कैमरे लगे थे। इसलिए आपको थोड़ा सतर्क रहना पड़ता था, लेकिन ये इंसानी स्वभाव है। उन्होंने कहा कि जो भी बोलता है कि बिग बॉस स्क्रिप्टेड है, मैं वहां 107 दिन था। स्क्रिप्टेड नहीं होता।

खुद से स्क्रिप्ट बनाने लगते हैं कंटेस्टेंट

उन्होंने कहा कि बिग बॉस के घर में ऐसे टास्क दिए जाते हैं जिसके बाद आप खुद से ही अपने दिमाग में स्क्रिप्ट बनाना शुरू कर देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि कहीं ना कहीं वो सीजन इसलिए काम किया क्योंकि पहली बार ऐसा हुआ था कि बिग बॉस में एक आदमी आया था जो झगड़े रुकवा रहा था। साजिद खान ने कहा कि वहां जाकर दुनिया का सबसे शांत इंसान भी हाइपर हो जाएगा।

घर में नहीं आती धूप

इसी दौरान साजिद खान ने बताया कि बिग बॉस के घर में धूप नहीं आती है। उन्होंने कहा कि गार्डन में ऊपर पूरा सेट लगा होता है। इस वजह से धूप नहीं आती है। गार्डन में भी एसी लगा है। उन्होंने कहा कि यह घर एक सेट है। गार्डन पूरा कवर है और लॉक है। समझ में ही नहीं आता कब दिन है कब रात। वहां सनलाइट नहीं है।

साजिद खान ने बताया कि वो अपने सीजन के सभी कंटेस्टेंट के साथ टच में हैं। बता दें, साजिद खान के सीजन में इनकी मंडली को खूब पसंद किया गया था। मंडली में एमसी स्टैन, शिव ठाकरे, अब्दु रोजिक, निमृत कौर अहलूवालिया और सुंबुल तौकीर थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें