Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss season 13 contestant arti singh dipak chauhan wedding kashmera shah to host bridal shower guest list here

Arti Singh-Dipak Chauhan Wedding: कौन करेगा आरती सिंह का ब्राइडल शावर होस्ट? शादी में शामिल होंगे इंडस्ट्री के ये मेहमान

  • गोविंदा की भांजी आरती सिंह इस महीने की 25 तारीख को शादी के बंधन में बंध जाएंगी। आरती सिंह बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी कर रही हैं। आइए जानते हैं आरती सिंह की शादी में इंडस्ट्री के कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 19 April 2024 10:17 AM
share Share

बिग बॉस सीजन 13 में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस आरती सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। आरती के घर शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। कल यानी 18 अप्रैल को आरती सिंह की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वो अपनी शादी का कार्ड लेकर काशी विश्वनाथ के मंदिर पहुंचीं थीं। आरती की शादी को लेकर उनके दोस्त और घरवाले काफी उत्साहित हैं। आरती सिंह 25 अप्रैल को शादी कर रही हैं।

कौन करेगा आरती का ब्राइडल शावर होस्ट?

आरती की शादी के कुछ गेस्ट की लिस्ट सामने आई है। वहीं, इस बात की भी जानकारी सामने आई है कि आरती का ब्राइडल शावर कौन होस्ट करेगा। फिल्मी बीट की खबर के मुताबिक, आरती की भाभी और कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह आरती के ब्राइडल शावर को होस्ट करेंगी। रिपोर्ट के मुताबिक, आरती का ब्राइडल शावर मुंबई के एक प्रियमियम रेस्तरां में आयोजित किया जाएगा।

शादी में शामिल होंगे ये मेहमान

रिपोर्ट्स की मानें तो आरती के ब्राइडल शावर की थीम होगी 'Be Fabulous।' वहीं, अगर शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की बात करें तो आरती के मामा और बॉलीवुड स्टार गोविंदा इस शादी में शामिल होंगे। इसी के साथ, आरती की दोस्त बिपाशा बसु अपने पति करन सिंह ग्रोवर के साथ शादी में हिस्सा लेने पहुंच सकती हैं।

इसके अलावा, कॉमेडियन डॉली सिंह अपने परिवार के साथ शादी अटेंड करने के लिए पहुंचेंगी। एक्टर अयाज खान, रश्मि देसाई, समीर सोनी, नीलम कोठारी और शेफाली जरीवाला का नाम भी गेस्ट लिस्ट में शामिल है।

बता दें, आरती सिंह 25 अप्रैल को बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ सात फेरे लेंगी। उनकी शादी मुंबई में ही होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें