Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Rinku Dhawan Casting Couch Experience says Director Producer asks her to sleep with hotel room Actress abuse

Bigg Boss की रिंकू धवन ने सेट पर झेला कास्टिंग काउच; वो आया मेरे पास बैठा, पूछा होटल रूम…

टीवी एक्ट्रेस रिंकू धवन ने एक इंटरव्यू में अपने एक्टिंग करियर के शुरुआती दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कैसे एक बार उन्हें सेट पर कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 31 May 2024 03:43 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 17 के घर में नजर आईं एक्ट्रेस रिंकू धवन टीवी की दुनिया की बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने टीवी के कई सीरियल किए हैं। अब एक इंटरव्यू में रिंकू धवन ने अपने एक्टिंग करियर के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने अवार्ड्स को लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की। इसी के साथ, उन्होंने उस घटना को याद किया जब उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। 

टेलीमसाला के साथ खास बातचीत  में रिंकू धवन ने बताया कि कैसे एक बार वो सेट पर बैठी थीं और उनके पास डायरेक्टर या प्रोड्यूसर ने आकर अजीब से सवाल किए। रिंकू ने बताया कि मैनें उसकी बातें सुनकर उसे खूब गालियां दीं। 

रिंकू धवन से पूछा गया कि क्या उनके साथ कभी कास्टिंग काउच वाली घटना हुई? उन्होंने कहा, "हां हां, पहले..पागलपन बेवकूफ लोग। पहले तो मैनें मां-बहन की गालियां दे दीं।" उन्होंने आगे कहा कि मुझे तो मालूम ही नहीं था। उन्होंने बताया कि वो टीवी कर रही थीं। उस वक्त उनके पास दीपक तिजोरी की एक फिल्म का ऑफर आया था। उन्होंने कहा कि मुझे फिल्म का नाम याद नहीं है, बहुत पुरानी बात है। 

जब रिंकू से पूछे अटपटे सवाल

रिंकू ने बताया, “फिल्म सिटी में उनका सेट लगा था। गाना-वाना शूट हो रहा था। मैं ऐसे ही बैठी थी। मम्मी-पापा दोनों थे मेरे साथ, मुझे लगता है कि वो कुछ खाने गए थे या चाय पीने गए थे। मैं सेट पर ही बैठी थी। इतने में डायरेक्टर या प्रोड्यूसर, वो मुझे याद नहीं, वो आए और मेरे साथ बैठ गए। उसने मुझसे पूछा कि अगर तुम्हारी अलमारी में ड्रेस होगी तो तुम क्या करोगी?" रिंकू ने आगे बताया कि उन्होंने जवाब दिया कि वो पहनेंगी। इसके बाद उस शख्स ने रिंकू से पूछा कि एप्पल होगा तो क्या करोगी, रिंकू ने कहा तो खाऊंगी। उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या बोल रहे हैं। 

कंप्रोमाइज करने को कहा

रिंकू ने कहा कि शायद उन्हें भी समझ आ गया था कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि वो क्या बोल रहे हैं। इसके बाद उस शख्स ने रिंकू से कहा कि ये जो मेरी हिरोईन है, ये कुछ भी करेगी, कंप्रोमाइज करेगी। इसपर रिंकू ने कहा, "हां, कंप्रोमाइज तो करना पड़ता है।"

रिंकू से होटल चलने को कहा

रिंकू ने कहा कि मुझे नहीं समझ आया था कि कंप्रोमाइज का मतलब क्या है। इसके बाद जब उस शख्स को लगा कि रिंकू को समझ नहीं आ रहा है तो उसने रिंकू से होटल रूम में चलने को कहा। रिंकू ने कहा कि तब मुझे थोड़ा अजीब लगा क्योंकि वो बड़ी अटपटी बातें कर रहा था। रिंकू ने कहा कि मैनें उससे पूछा कि आप क्या कह रहे हैं? क्या आप मुझे अपने साथ सोने के लिए कह रहे हैं? 

फोन करके मांगी माफी

इसके बाद, रिंकू ने उस शख्स को सेट पर जोर-जोर से गालियां दीं। रिंकू सेट पर शूटिंग के लिए नहीं गईं। तब उस शख्स ने रिंकू के घर पर उनके माता-पिता से फोन करके माफी मांगी। रिंकू ने अपने माता-पिता से भी पूरी घटना शेयर की। बहुत मिन्नतों के बाद रिंकू उस सेट पर गईं थीं और दो-तीन का बचा हुआ शूट पूरा किया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें