Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT Uorfi Javed Lashes out at Fashion Influencer Sufi Motiwala Shares Screenshots Vulgar Cheap Messages

Uorfi Javed News: फैशन इन्फ्लुएंसर ने भेजा अश्लील मैसेज, भड़कीं उर्फी जावेद, शेयर किया स्क्रीनशॉट

  • Urofi Javed Slams Fashion Influencer: उर्फी जावेद ने हाल ही में एक सोशल मीडिया फैशन इन्फ्लुएंसर सूफी को फटकार लगाई है। आइए जानते हैं क्यों इन्फ्लुएंसर पर फूटा उर्फी जावेद का गुस्सा।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 July 2024 03:48 PM
share Share
Follow Us on

उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपने फैशन स्टाइल के लिए इंस्टाग्राम पर छाई रहती हैं। वहीं, उर्फी जावेद को खुद की बातों को खुलकर रखने के लिए भी जाना जाता है। उर्फी जावेद ट्रोल्स और हेटर्स को सरेआम जवाब देना भी जानती हैं। अब हाल ही में, उर्फी जावेद ने फैंशन इन्फ्लुएंसर सूफ़ी मोटीवाला की फटकार लगाई है। दरअसल, सूफी ने मोटीवाला मे उर्फी को एक अश्लील मैसेज भेजा था, जिसके बाद उर्फी जावेद का गुस्सा फूट गया और उन्होंने चैट का स्क्रीनशॉट अपनी स्टोरी पर शेयर किया था।

फैशन इन्फ्लुएंसर पर भड़कीं उर्फी जावेद

उर्फी जावेद के एक वीडियो पर उनके दोस्त ओरी ने कमेंट किया था। उर्फी को ओरी का कमेंट इतना पसंद आया था कि उन्होंने ओरी के कमेंट का स्क्रीनशॉट लेकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था। जैसे ही उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ओरी का कमेंट पोस्ट किया, उसके कुछ देर बाद उर्फी की चैट पर सूफी मोटीवाला का अश्लील मैसेज आया। उर्फी ने सूफी मोटीवाला की चैट का स्क्रीनशॉटि लिया और उनके अकाउंट को रिपोर्ट कर दिया।

 

उर्फी जावेद की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट

स्टोरी पर शेयर की चैट

उर्फी ने सूफी मोटीवाला की चैट का स्क्रीनशॉट अपनी स्टोरी पर शेयर किया। इसके बाद, उन्होंने एक और स्टोरी डाली उसमें उर्फी ने लिखा, "तो वह शायद यह जवाब अपने किसी दोस्त को भेज रहा था, गलती से मुझे ही भेज दिया! दुर्भाग्य से मैं उस समय ऑनलाइन थी और मैंने तुरंत स्क्रीनशॉट ले लिया :) कोई आईडी हैक नहीं हुई है इसकी, 2 मिनट में आईडी वापस मिल गई।" हालांकि, उर्फी जावेद ने अपनी दोनों इंस्टाग्राम स्टोरी को बाद में डिलीट कर दिया।

सूफी ने भी शेयर कीं चैट्स

इधर सूफी मोटीवाला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी एक पोस्ट डाला। इस पोस्ट में सूफी ने उर्फी के साथ चैट का स्क्रीनशॉट डाला। उस स्क्रीनशॉट के साथ उन्होंने लिखा- मैनें उन्हें मैसेज किया है मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था। मैं किसी को भी ऐसा मैसेज नहीं भेजूंगी। सूफी ने जो चैट शेयर की उसमें वो उर्फी को बता रहे हैं कि उन्होंने वो अश्लील मैसेज उन्हें (उर्फी) नहीं भेजा है। वो अपनी सफाई देते नजर आ रहे हैं। उनके मैसेज से लग रहा है कि वो ऐसा कह रहे हैं कि किसी और ने उनके अकाउंट से ये मैसेज भेजा है।

सूफ़ी मोटीवाला के चैट्स के स्क्रीनशॉट

सूफी मोटीवाला के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक सूफी एक कंटेट क्रिएटर हैं और वो दिल्ली से एक फैशन स्टूडेंट हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें