Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT ex contestant singer Neha Bhasin reveals about personality disorder diagnosis in her heartfelt note

Bigg Boss OTT: कई सारी बीमारियों से जूझ रही हैं ‘बिग बॉस ओटीटी’ की नेहा भसीन, बोलीं- नरक का अनुभव कर रही हूं

  • Bigg Boss OTT Neha Bhasin: नेहा भसीन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपना हेल्थ अपडेट दिया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 Aug 2024 04:46 PM
share Share

‘बिग बॉस ओटीटी’ की एक्स कंटेस्टेंट और बॉलीवुड की पॉपुलर फीमेल सिंगर नेहा भसीन बहुत दर्द में हैं। दरअसल, नेहा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्हें प्रीमेन्स्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर (पीएमडीडी) और ऑब्सेसिव-कंपल्सिव पर्सनालिटी डिसऑर्डर (ओसीपीडी) है। पीएमडीडी में मूड स्विंग्स, डिप्रेशन और चिड़चिड़ापन होता है। वहीं ओसीपीडी में पैनिक या एंग्जाइटी होती है। 

क्या बोलीं नेहा?

नेहा ने अपने नोट में लिखा है, “मैं आपसे बहुत सारी बातें करना चाहती हूं, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि कहां से शुरू करूं। कैसे बताऊं कि मैं इस वक्त नरक का अनुभव कर रही हूं। ठीक है! बहुत सालों से मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं ठीक नहीं हूं। मेरे शरीर में कोई तो गड़बड़ है, लेकिन समझ नहीं आ रहा था कि ये गड़बड़ क्या है। आज जाकर मुझे पता चला कि मुझे क्या हुआ है। रिपोर्ट्स के हिसाब से पिछले दो साल से और मेरे हिसाब से पिछले 20 साल से मुझे प्रीमेन्स्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर (पीएमडीडी) और ऑब्सेसिव-कम्पल्सिव पर्सनैलिटी डिसऑर्डर (ओसीपीडी) है।”

दिखने लगे थे ये लक्षण

नोट में नेहा ने इन बीमारियों के लक्षण के बारे में भी बात की। उन्होंने लिखा कि इन बीमारियों की वजह से उन्हें थकान महसूस होती है। वह फीजिकल और इमोशनल पेन में रहती हैं। उन्हें छोटी-छोटी बात की चिंता होने लगती है।

कैसे रख रही हैं अपना ख्याल? 

नेहा ने बताया वह अपने आपको ठीक करने के लिए आराम कर रही हैं। उन्होंने अपना स्क्रीन टाइम बहुत कम कर दिया है और वह उन लोगों से मिल रही हैं जिन लोगों से वह प्यार करती हैं। 

नेहा वर्कफ्रंट

नेहा ने आखिरी बार फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के लिए रंग इश्क रिकॉर्ड किया था। इसके अलावा, उन्होंने ‘बिग बॉस ओटीटी’ और ‘बिग बॉस 15’ में भी हिस्सा लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें