Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 4 New Host Rohit Shetty Could Replace Salman Khan in Biggest Reality Show

Bigg Boss OTT 4: रोहित शेट्टी करेंगे सलमान को रिप्लेस? बिग बॉस ओटीटी में फिर हुआ बड़ा बदलाव!

  • Bigg Boss OTT 4: फिर एक बार ओटीटी का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस वापसी करने जा रहा है। लेकिन सवाल यह है कि क्या फिर इस बार सलमान खान वापसी करेंगे या फिर अनिल कपूर को ही कमान सौंपी जाएगी?

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 Feb 2025 02:35 PM
share Share
Follow Us on
Bigg Boss OTT 4: रोहित शेट्टी करेंगे सलमान को रिप्लेस? बिग बॉस ओटीटी में फिर हुआ बड़ा बदलाव!

रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' का बीता सीजन काफी धमाकेदार रहा। काफी टफ कॉम्पटिशन के बाद फाइनली करणवीर मेहरा विजेता बने और विवियन डीसेना फर्स्ट रनर अप रहे। अब फैंस को इंतजार है 'बिग बॉस' की फिर एक बार पर्दे पर वापसी का। जी नहीं, हम बिग बॉस 19 की बात नहीं कर रहे बल्कि डिजिटल स्क्रीन पर 'बिग बॉस ओटीटी' के कमबैक का जिक्र कर रहे हैं। बिग बॉस ओटीटी की पॉपुलैरिटी भी काफी तेजी से बढ़ी है और अब जल्द ही फिर एक बार फैंस का फेवरेट शो वापसी करेगा।

कौन होगा बिग बॉस ओटीटी 4 का होस्ट?

लेकिन सवाल यह है कि इस बार सो का होस्ट कौन होगा? बता दें 'बिग बॉस ओटीटी 3' की होस्टिंग अनिल कपूर ने की थी और यह सीजन काफी हिट रहा था, लेकिन अब खबर है कि 'बिग बॉस ओटीटी 4' के होस्ट अनिल कपूर नहीं बल्कि रोहित शेट्टी हो सकते हैं। बता दें कि बिग बॉस के बाद खतरों के खिलाड़ी काफी पॉपुलर रियलिटी शो है। दोनों ही शोज के खिलाड़ी एक दूसरे शो में जाते रहते हैं और टाइम्स नाऊ की एक रिपोर्ट की मानें तो बिग बॉस ओटीटी का यह सीजन दिग्गज निर्देशक रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे।

सामने आया था इन सेलेब्रिटीज का नाम

इससे पहले सुनील शेट्टी, अनिल कपूर और सोनू सूद का नाम बिग बॉस ओटीटी के नए होस्ट के तौर पर सामने आया था। बता दें कि ये तीनों ही कलाकार इससे पहले रियलिटी शोज होस्ट कर चुके हैं। अनिल कपूर ने पिछला सीजन होस्ट किया था जिसे काफी पसंद किया गया, लेकिन साथ ही साथ कई लोगों ने यह भी कहा कि वह सलमान खान की तरह होस्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं सोनू सूद अगर होस्ट की कुर्सी पर आते तो दर्शकों के लिए काफी नया तजुर्बा होता, लेकिन रोहित शेट्टी अपनी दमदार आवाज के साथ शो में क्या नया मसाला जोड़ते हैं यह देखना दिलचस्प होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें