Bigg Boss Ott 3 Winner: 'बिग बॉस ओटीटी 3' की विनर बनीं सना मकबूल, फर्स्ट रनरअप रहे रैपर नेजी
- सीजन 3 की विनर कोई और नहीं बल्कि सना मकबूल बनीं हैं। सना ने नेजी और रणवीर शौरी को कड़ी टक्कर देते हुए विनर का खिताब अपने नाम किया।
Bigg Boss Ott 3 Winner Sana Makbul: 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' को फाइनली महीनों के इंतजार के बाद उसका विनर मिल गया है। सीजन 3 की विनर कोई और नहीं बल्कि सना मकबूल बनीं हैं। सना ने नेजी और रणवीर शौरी को कड़ी टक्कर देते हुए विनर का खिताब अपने नाम किया। सना के विनर बनते ही सोशल मीडिया पर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सना शुरू से ही अपने गेम से फैंस को इंप्रेस करती नजर आ रही हैं। पूरे सीजन सना ने अपना गेम काफी खुलकर खेला है। सना ने जहां 'बिग बॉस ओटीटी 3' के विनर की ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, नेजी फर्स्ट रनरअप और रणवीर शौरी सेकेंड रनरअप रहे।
विनर बनते ही इमोशनल हुईं सना
अनिल कपूर ने आखिरी में सना और नेजी को स्टेज पर बुलाया। दोनों को स्टेज पर देखकर सभी घरवाले के चेहरे खुशी से खिल उठे। इसके बाद अनिल कपूर ने दोनों का हाथ थाम कर विनर का नाम अनाउंस किया। अनिल ने जैसे ही सना का नाम लिया वो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि विनर की ट्रॉफी फाइनली उन्होंने अपने नाम की। सना के विनर बनते ही नेजी ने उन्हें गले लगाकर उन्हें बधाई दी। सना जहां इस सीजन की विनर बनीं तो वहीं नेजी बिग बॉस ओटीटी 3 के फर्स्ट रनरअप रहे।
रणवीर के बाहर आते ही इमोशनल हुए दीपक चौरसिया
अनिल कपूर ने जैसे ही रणवीर शौरी को एविक्ट किया उन्हें काफी तगड़ा झटका लगा। रणवीर को उम्मीद नहीं थी कि उनका सफर टॉप 3 में आकर खत्म होगा। रणवीर के आउट होते ही दीपक चौरसिया के आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने अनिल से कहा कि सर मुझे बहुत बुरा लगा कि मेरा भाई आउट हो गया । मैं दिल से चाहता था कि इस शो को जीते।
शो में आए थे ये 17 कंटेस्टेंट
बिग बॉस ओटीटी 3 जो कि पूरे 6 हफ्तों तक चला। इस शो में 16 कंटेस्टेंट ने एंट्री की थी। इस लिस्ट में सना मकबूल, साई केतन, नेजी, रणवीर शौरी और कृतिका मलिक, लवकेश कटारिया, अरमान मलिक, विशाल पांडे, शिवानी कुमारी, नीरज गोयत, पायल मलिक, मुनीषा खटवानी, चंद्रिका दीक्षित, पॉलोमी दास, दीपक चौरसिया, सना सुल्तान नाम शामिल है। शो में बतौर वाइल्ड कार्ड अदनान शेख ने एंट्री की थी, जो एक हफ्ते में ही बाहर हो गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।