Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Winner Sana Makbul SLAMS Pap After He Says Mazze Nahi Aa Rahe

Video: ‘मजे नहीं आ रहे’, पपराजी के इस कमेंट पर भड़कीं सना मकबूल, दिया मुंहतोड़ जवाब

  • सना मकबूल बीते दिन अर्जुन बिजलानी की बर्थडे पार्टी में स्पॉट हुई थीं। वहां पपराजी ने उनसे कुछ ऐसा कह दिया कि उनका पारा चढ़ गया और वह भड़क गईं। यहां देखिए सना का वीडियो।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 02:00 PM
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की विनर सना मकबूल पपराजी का कमेंट सुन भड़क गईं। दरअसल, बीते दिन ‘लाफ्टर शेफ अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ के अर्जुन बिजलानी का जन्मदिन था। ऐसे में उन्होंने अपने घर पर अपने जन्मदिन और दिवाली की पार्टी रखी थी। सना अपने दोस्त अर्जुन को जन्मदिन की बधाई देने उनके घर पहुंची। उन्होंने इस दौरान पपराजी के सामने पोज दिए, लेकिन बात तब बिगड़ी तब एक पपराजी ने उनपर भद्दा कमेंट कर दिया।

पपराजी का कमेंट

सामने आए वीडियो में जब सना पपराजी के सामने पोज दे रही थीं तब एक पपराजी उनसे अपने कैमरे की तरफ देखने का आग्रह कर रहा था। सना उस पपराजी की तरफ मुड़ीं और स्माइल के साथ पोज देने लगीं। तभी दूसरे पपराजी ने कहा, “मजे नहीं आ रहे, इधर देखो।” सना भड़क गईं। इससे पहले की सना कुछ कहें, दूसरे पपराजी ने कहा, “इसको मजा चाहिए।”

क्या बोलीं सना?

सना ने पपराजी को फटकार लगाई और उनसे ऐसे शब्दों का इस्तेमाल न करने को कहा। सना बोलीं, “कितना बुरा है! यह बहुत घटिया है। ऐसे नहीं बोलते। यह गलत है।” बता दें, सना बैंगनी रंग का कुर्ता-पायजामा पहनकर पार्टी में पहुंची थीं।

लोगों ने भी किया पपराजी को ट्रोल

वायरल हो रहे वीडियो पर कमेंट कर लोग पपराजी की क्लास लगा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये क्या कमेंट है?’ दूसरे ने लिखा, ‘पपराजी लड़कियों की इज्जत करो।’ तीसरे ने लिखा, ‘ये लोग कुछ ज्यादा नहीं बोलने लगे हैं।’ यहां देखिए सना का वायरल वीडियो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें