Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ott 3 Weekend Ka Vaar PROMO Raghav Juyal pulls Shivani Kumari leg by collapsing on floor In Anil Kapoor

Bigg Boss OTT 3: जिस बात के लिए अनिल कपूर ने लगाई थी शिवानी को लताड़, उसकी का राघव जुयाल ने उड़ाया सबके सामने मजाक

  • शनिवार को आए वीकेंड के वार में इस बार रैपर रफ्तार, राघव जुयाल और ने लक्ष्य लालवानी ने बतौर गेस्ट एंट्री की।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 30 June 2024 05:51 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss Ott 3 Weekend Ka Vaar: अनिल कपूर होस्टेड कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' को लेकर इस वक्त काफी धमाल मचा हुआ है। इस बार शो में कई फैमस फेस ने एंट्री मारी है। ऐसे में बीते दिनों शो का पहला वीकेंड का वार था, जिसमें अनिल कपूर ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई। यही नहीं, उन्होंने कई मासूम दिखने वाले चेहरों पर से भी झूठ का पर्दा उठाया। शनिवार को आए वीकेंड के वार में इस बार रैपर रफ्तार, राघव जुयाल और ने लक्ष्य लालवानी ने बतौर गेस्ट एंट्री की। अब जहां राघव हों वहां पर मस्ती न हो ऐसा हो सकता है क्या? राघव ने शिवानी कुमारी की नकल उतारते हुए उनकी जमकर खिंचाई की।

राघव ने उतारी शिवानी की नकल

बिग बॉस ओटीटी 3 वीकेंड का वार में रैपर रफ्तार, राघव जुयाल और लक्ष्य लालवानी पहुंचे। तीनों ने मिलकर शो में रंग जमा दिया। वीकेंड का वार का एक प्रोमो सामने आया है। इसमें राघव शो में एंट्री करते हैं और अनिल कपूर उनका स्लो मोशन एक्टिंग करते दिखे। इसके बाद राघव रणवीर शौरी से बात करते हैं। फिर वो शिवानी कुमारी की तरफ बढ़ते हुए कहते हैं कि 'शिवानी कइसन बा'। शिवानी राघव से कहती हैं कि डांस करके दिखाओ। राघव ने डांस तो नहीं, लेकिन टास्क के दौरान शिवानी के बेहोश होने वाली नकल करते दिखे, जिसे देखकर वहां पर मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। बता दें कि अनिल कपूर ने बेहोश होने का नाटक करने को लेकर शिवानी की जमकर क्लास लगाई थी।

शो से बाहर हुआ एक और कंटेस्टेंट

बिग बॉस ओटीटी 3 से पहले इविक्शन में नीरज गोयत को घर से बाहर कर दिया गया था। वहीं, अब वीकेंड के वार में एलिमिनेशन की तलवार पायल मलिक पर गिरी। पायल को शो से आउट कर दिया गया। पायल का घर से बाहर होना सभी के लिए तगड़ा झटका था। किसी को भी उम्मीद नहीं कि पायल आउट हो जाएंगी। पायल और नीरज शो के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें