Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Weekend Ka Vaar Payal Malik Scolds Vishal Pandey For Armaan Maliks Second Wife Anil Kapoor host

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस में फिर नजर आएंगी पायल मलिक, कृतिका के लिए लगाएंगी विशाल को फटकार

BB Weekend Ka Vaar: बिग बॉस ओटीटी के घर से पायल मलिक बेघर हो चुकी हैं। हालांकि, इस वीकेंड के वार पर पायल मलिक एक बार फिर बिग बॉस की स्टेज पर नजर आनेवाली हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 6 July 2024 05:50 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस के घर में हर एपिसोड के साथ ड्रामे और लड़ाई-झगड़ेल का लेवल बढ़ता जा रहा है। इस हफ्ते बिग बॉस के घर में बड़ी लड़ाइयां देखने को मिली हैं। बीते एपिसोड में ही लवकेश कटारिया और रैपर नेजी के बीच बड़ा झगड़ा हुआ। आज शो के होस्ट अनिल कपूर बिग बॉस के घरवालों से बात करेंगे। लोगों को उम्मीद है कि अनिल कपूर इस हफ्ते घर में हुईं हरकतों पर सवाल-जवाब करेंगे। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो इस वीकेंड के वार पर अनिल कपूर अकेले नहीं आएंगे। 

वीकेंड के वार पर अकेले नहीं होंगे अनिल कपूर

बिग बॉस से जुड़ी खबरों पर लेटेस्ट अपडेट देने वाले चैनल 'द खबरी' ने अपने एक्स हैंडल पर बताया है कि इस बार वीकेंड के वार में अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक और साई केतन की कथित गर्लफ्रेंड शिवांगी खेदकर नजर आएंगी। 

पायल लगाएंगी विशाल की क्लास

द खबरी की मानें तो पायल मलिक विशाल पांडे की क्लास लेती दिखाई पड़ेंगी। पायल मलिक विशाल पांडे को अरमान मलिक की दूसरी पत्मी कृतिका के खिलाफ बोलने के लिए फटकार लगाएंगी। हालांकि, अभी ये बात साफ नहीं है कि पायल मलिक को विशाल पांडे की कौन सी बात बुरी लगी है। बता दें, पायल मलित पिछले वीकेंड के वार पर घर से बेघर हो गई थीं। बाहर आने के बाद पायल मलिक ने अपने, कृतिका और अरमान के रिश्तों को लेकर बहुत सी बातें की हैं। उन्होंने बिग बॉस की सदस्य शिवानी कुमारी को भी फटकार लगाई है। 

वहीं, अगर विशाल पांडे की बात करें तो उन्होंने एक एपिसोड में लवकेश कटारिया से कहा था कि अरमान मलिक चुगली वाली आंटी बन चुके हैं। मैं तो बस कृतिका भाभी के लिए बैठता हूं। वो मुझे अच्छी लगने लगी हैं। भाभी की पर्सनैलिटी का फी अच्छी है। बता दें, विशाल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग विशाल पांडे को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें