Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss ott 3 vishal pandey team trend after jio cinema eviction post people says show is scripted

Bigg Boss OTT 3 Reaction: विशाल पांडे के इविक्शन पोस्ट पर भड़की उनकी टीम, लगाया बायस्ड होने का आरोप

  • Bigg Boss OTT 3 Eviction: बिग बॉस ओटीटी 3 में लेटेस्ट इविक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट दिखाई दे रहे हैं। विशाल पांडे का नाम ट्रेंड कर रहा है और लोग मेकर्स को बायस्ड बता रहे हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 July 2024 11:28 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी 3 में इस बार का विशाल पांडे, शिवानी कुमारी और लव कटारिया नॉमिनेटेड हैं। जियो सिनेमा के लेटेस्ट पोस्ट के बाद माना जा रहा है कि विशाल पांडे का शो से पत्ता कट चुका है। इविक्शन से पहले ही जियो सिनेमा ने एक फोटो पोस्ट की जिस पर लिखा था विशाल पांडे 'इविक्टेड'। बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दिया गया लेकिन विशाल की टीम अब बिग बॉस के खिलाफ कई पोस्ट कर रही है।

सोशल मीडिया पर चला ट्रेंड

बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले नजदीक है। इस बीच एक और इविक्शन की घोषणा होने वाली है। जियो सिनेमा के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो अपलोड हुआ जिसे देखकर विशाल के फैन्स की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। इसमें उनके इविक्शन की घोषणा की जा चुकी है जबकि एपिसोड टेलिकास्ट नहीं हुआ। यह पोस्ट तो डिलीट कर दिया गया लेकिन इसके वायरल स्क्रीनशॉट पर कई रिएक्शंस दिख रहे हैं। विशाल के इंस्टा पर उनकी टीम ने कई पोस्ट किए हैं। एक पोस्ट में लिखा है, यकीन नहीं होता... थप्पड़ के बाद भी अरमान को नहीं निकाला गया। सजा के तौर पर उसे पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया। रणवीरजी को उसे बचाने का सुपरपावर दिया गया। अरमान नॉमिनेशन से सेफ हो गया। तो टेक्निकली सजा अमान्य ही हो गई।

अरमान को मेकर्स का सपोर्ट?

एक और पोस्ट में है गाली देना, मच्छर, चमचा जैसे शब्दों का इस्तेमाल, कैरेक्टर पर उंगली उठाना, पेरेंटेस के बारे में गलत बोलना, फिजिकल अब्यूज, झूठ, गालियां, धमकी, फिजिकली टारगेट करना ये कहकर, एक पड़ेगी मर जाएगा...इन सबके बाद उसे सजा खत्म करने का मौका दिया गया।

लीक की अपनी ही स्क्रिप्ट?

विशाल के इंस्टा से जियो की इविक्शन वाली पोस्ट पर रिएक्शन भी शेयर किया गया है। एक यूजर ने लिखा है, अगर ये लोग विशाल को निकालने का प्लान बनाने जा रहे हैं तो मेरा भरोसा मेकर्स से उठ जाएगा। कितना बायस्ड शो है। कौन सा सम्मानित आर्टिस्ट अगले सीजन में बिग बॉस शो में जाना चाहेगा, अगर डीसेंट लोगों को ऐसे ट्रीट किया गया। अगर विशाल को इविक्ट किया गया तो मैं बाकी सीजन नहीं देखूंगा। ऐसे कई पोस्ट हैं जिनमें शो को बायस्ड, फेक और स्क्रिप्टेड बताया गया है। एक और कमेंट शेयर किया गया है जिसमें लिखा है कि इन लोगों ने अपनी ही स्क्रिप्ट लीक कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें