Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ott 3 Vishal Pandey Shivani Kumari Munisha Khatwani Poulomi Das Naezy Chandrika Dixit Nominated This Week

Bigg Boss Ott 3: पायल मलिक के बाहर होते ही अब इन 6 पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार, कौन होगा इस हफ्ते बेघर

  • नीरज गोयत के बाद अब शो से पायल मलिक का पत्ता भी साफ हो गया है। अब शो में 14 कंटेस्टेंट के बीच कांटे की टक्कर है। वहीं, अब घर के 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। आइए जानते हैं किसके सिर पर तलवार लटकी हुई है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 30 June 2024 11:01 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss Ott 3 Weekend Ka Vaar: अनिल कपूर होस्टेड कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' इसी महीने 21 जून शुरू हुआ है। शो को लेकर दर्शकों के बीच काफी बज बना हुआ है। शो से लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही है। बीते दिनों शो का पहला वीकेंड का वार हुआ, जिसमें अनिल कपूर ने कंटेस्टेंट की क्लास लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ऐसे में एक-एक करके अनिल ने सभी के चेहरे से पर्दे उठाने क्या शुरू किए उनका रंग ही उड़ गया। वीकेंड के वार के दौरान शो का दूसरा एलिमिनेशन भी हुआ। नीरज गोयत के बाद अब शो से पायल मलिक का पत्ता भी साफ हो गया है। अब शो में 14 कंटेस्टेंट के बीच कांटे की टक्कर है। वहीं, अब घर के 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। आइए जानते हैं किसके सिर पर तलवार लटकी हुई है।

घर के इन 6 सदस्यों पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार

बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर अब और नई खबर सामने आ रही है। biggboss__khabriii की रिपोर्ट के अनुसार पायल मलिक के आउट के आउट होने के बाद अब 6 लोगों पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी है। इस हफ्ते के नॉमिनेशन की लिस्ट में पौलमी दास, शिवानी कुमारी, नैजी, मुनीषा खटवानी, विशाल पांडे और चंद्रिका दीक्षित का नाम शामिल है। अब देखना यह होगा कि इस हफ्ते घर से कौन बेघर होने वाला है।

घर में बचे ये 14 खिलाड़ी

'बिग बॉस ओटीटी 3' में बॉक्सर नीरज गोयत और पायल मलिक के बाहर होने के बाद अब शो में सना मकबूल, साई केतन राव, पौलमी दास, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, शिवानी कुमारी, सना सुल्ताना, दीपक चौरसिया, चंद्रिका दीक्षित, विशाल पांडे, लव कटारिया, रैपर नैजी और मुनीषा खटवानीबचे हैं।

 

ये भी पढ़ें:मुनव्वर फारूकी का पत्नी संग रोमांटिक वीडियो वायरल, कैमरे के सामने किया किस और.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें