Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Vishal Pandey Said I will never forgive Armaan Malik Payal Kritika My Heavily Pregnant Sister Cried

Bigg Boss: विशाल पांडे हुए इमोशनल, बोले- ‘मैं अरमान और पायल को कभी माफ नहीं करूंगा, कृतिका…’

  • Bigg Boss OTT 3 Vishal Pandey: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के विशाल पांडे ने कहा कि वह अरमान मलिक और पायल मलिक को कभी माफ नहीं करेंगे।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 Aug 2024 11:52 PM
share Share
Follow Us on

विशाल पांडे ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ से बाहर निकलने के बाद अब अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे रहे हैं। हालांकि, जब विशाल ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ से एविक्ट हुए थे तब वह ट्रॉमा में चले गए थे। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि जब उन्होंने अपना बेस्ट दिया तो मेकर्स ने उन्हें क्यों एविक्ट किया। ये बात उन्होंने खुद इंटरव्यू में कही है। उन्होंने इंटरव्यू में ये भी कहा कि वह पायल मलिक और अरमान मलिक को कभी माफ नहीं करेंगे।

टूट गए थे विशाल

विशाल ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘जब अंदर वो सब (कृतिका पर कमेंट करने के बाद हुए बवाल की बात की जा रही है) हो रहा था तब मुझे बस इसी चीज की टेंशन हो रही थी कि इस वक्त मेरे परिवार और मेरे दोस्तों पर क्या गुजर रही होगी। जब मैं बाहर आया तब मैंने वीडियोज में अपनी बहन और अपने पापा-मम्मी की हालत देखी, मैं टूट गया। मुझे बहुत अजीब लगा।’

ऐसी हो गई थी बहन की हालत

विशाल ने आगे कहा, ‘मेरी बहन प्रेग्नेंट है और वो उस हालत में खाना-पीना नहीं खा रही थी। भगवान न करे, पर अगर उस समय मेरी बहन को कुछ हो जाता तो। खाना-पीना नहीं खा रही है। 24-24 घंटे तक इंटरव्यूज दे रही है। अगर मैं होता तो उसे इंटरव्यूज देने नहीं देता। मेरी वजह से मेरी फैमिली को बहुत कुछ देखना पड़ा और मुझे इसी बात का बहुत बुरा लगता है।'

कृतिका के बारे में क्या बोले विशाल?

जब इंटरव्यू के दौरान विशाल से ये पूछा गया कि क्या वह मलिक फैमिली को माफ करेंगे तब विशाल ने कहा, 'नहीं! मैं अरमान और पायल को कभी माफ नहीं करूंगा। कृतिका का तो ऐसा कुछ है नहीं। उसने ऐसा कुछ किया नहीं है जिसके लिए मैं उन्हें माफ करूं। जहां तक बात है अरमान और पायल जी की तो उन्हें तो बिल्कुल भी माफ नहीं करूंगा।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें