Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Vishal Pandey Mother And Father Enter In Weekend Ka Vaar The Blast On Armaan Malik Watch Promo

Bigg Boss OTT 3: पैरेंट्स को देख फूट-फूटकर रोए विशाल, अरमान पर भड़कते हुए पिता ने कहा- तुम कैरेक्टर की बात कर रहे हो…

  • 'बिग बॉस ओटीटी 3' वीकेंड के वार का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में अपनी मां और पापा को देखकर विशाल फूट-फूटकर रोता है। उसे रोता देखकर उनकी मां कहती हैं रो मत बेटा।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 14 July 2024 03:05 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' के आज का वीकेंड के वार बेहद खास होने वाला है। आज घर में अनिल कपूर कंटेस्टेंट को जमकर लताड़ते नजर आएंगे। उनकी खरी खोटी सुनकर जहां कई कंटेस्टेंट के आंखों से आंसू निकलने वाले हैं। वहीं, दूसरी तरफ शो में कोई ऐसा आने वाला है, जिसे देखकर विशाल पांडे फूट-फूटकर रोने लगेंगे। वीकेंड के वार में कोई और नहीं बल्कि विशाल के माता-पिता आ रहे हैं, जो अरमान मलिक को जमकर सुनाने वाले हैं। शो का नया प्रोमो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

मां-पापा को देख फूट-फूटकर रोए विशाल

'बिग बॉस ओटीटी 3' वीकेंड के वार का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में अपनी मां और पापा को देखकर विशाल फूट-फूटकर रोता है। उसे रोता देखकर उनकी मां कहती हैं रो मत बेटा। अपने बेटे को इस हाल में देखकर उनके पिता का पारा चढ़ जाता है। वो कहते हैं, 'सर प्लीज आपने कुछ गलत नहीं किया उसका। आज तक अपने बेटे को कभी छुआ भी नहीं है और ये अधिकार हमने किसी को दिया भी नहीं है कि कोई भी आकर उसे थप्पड़ मारे।

विशाल के कैरेक्टर पर की बात

इसके बाद विशाल के पापा कहते हैं, 'अगर उसका कैरेक्टर देखने है तो उसकी फैमिली और उसके दोस्तों से बाहर आकर पूछिए कि विशाल का कैरेक्टर क्या है।' उधर विशाल के आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे। लवकेश कटारिया, विशाल को संभालते दिखे। वहीं, अरमान मलिक के चेहरे का रंग पूरी तरह से उड़ा नजर आया। ये तो बस एक छोटा सा प्रोमो है। आज देखना होगा कि क्या मेकर्स अरमान मलिक के लिए कोई कड़ा फैसला लेते हैं या नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें