Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Vishal Best friend Bhavin Bhanushali Lashes Armaan Malik calls him Criminal for slapping BB Contestant

Bigg Boss OTT में हुए थप्पड़ कांड पर भड़के विशाल के बेस्ट फ्रेंड, बोले- अरमान जैसे क्रिमिनल...

Armaan Slaps Vishal: बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर खबरें आ रही हैं कि अरमान मलिक ने विशाल पांडे को थप्पड़ जड़ दिया है। अब विशाल के बेस्ट फ्रेंड भाविन भानुशाली ने रिएक्ट किया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 7 July 2024 09:07 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर बड़ी खबर ये आ रही है कि यूट्यूबर अरमान मलिक ने घर के सदस्य विशाल पांडे को जोरदार थप्पड़ जड़ है। विशाल पांड और अरमान मलिक के इस थप्पड़ कांड की चर्चा सोशल मीडिया पर जारी है। अब विशाल पांडे के बेस्ट फ्रेंड ने अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच हुई इस घटना पर रिएक्ट किया है। उन्होंने विशाल को सपोर्ट करते हुआ अरमान मलिक को एक क्रिमिनल बताया है। 

थप्पड़ कांड पर क्या बोले विशाल के दोस्त?

टेली मसाला से खास बातचीत में विशाल के दोस्त भाविन भानुशाली से अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच हुए थप्पड़ कांड को लेकर सवाल हुआ। सवाल का जवाब देते हुए भाविन भानुशाली ने कहा, "विशाल को ऐसे टारगेट किया जा रहा है और कौन लोग टारगेट कर रहे हैं, क्रिमिनल लोग कर रहे हैं। अबतक क्लिप आई नहीं है जो कहा जा रहा है कि विशाल को चांटा मारा है। बस उसका इंतजार कर रह हैं जिससे पता क्लियर चल जाए कि क्या हुआ है। अगर ऐसा हुआ है तो बहुत बुरी बात हुई है।"

अरमान मलिक को बताया क्रिमिनल

उन्होंने आगे अरमान के बारे में बात करते हुए कहा कि हम चाहेंगे कि ऐसे क्रिमिनल्स को बाहर निकाला जाए। आप अंदर आकर तो क्रिमिनल बन ही चुके हो, अगर आपने हाथ उठाया है तो। आप बाहर से भी क्रिमिनल हो। अभी मैं रिसर्च कर रहा हूं उनके बारे में। आगे भाविन ने कहा कि उनके क्या उसके बारे में रिसर्च कर रहा हूं। क्रिमिनल्स को इज्जत नहीं दी जाती। तू करके बात करूंगा उसके बारे में।

बता दें, शनिवार को वीकेंड के वार पर पायल अनिल कपूर के साथ स्टेज पर आईं थीं। उन्होंने बताया था कि विशाल ने कृतिका को लेकर गलत बात की है। इसी बात को लेकर विशाल और अरमान मलिक के बीच तनाव है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें