Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Vicky Jain Said he likes Armaan Malik wife Ankita Lokhande got angry

Bigg Boss OTT 3: विकी जैन बोले- मुझे अरमान मलिक पसंद है, भड़कीं अंकिता लोखंडे; यहां देखिए वीडियो

  • Bigg Boss OTT 3 Armaan Malik: बिग बॉस ओटीटी-3 में अरमान मलिक का गेम काफी लोग पसंद कर रहे हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 16 July 2024 01:41 PM
share Share
Follow Us on

'बिग बॉस ओटीटी-3' के शुरुआत में जहां लोग अरमान मलिक को ट्रोल कर रहे थे। वहीं अब लोग उनके गेम की तारीफ कर रहे हैं। आम इंसान तो उनके लिए वोट कर ही रहा है, ‘बिग बॉस 17’ के कंटेस्टेंट विकी जैन को भी उनका गेम पसंद आ रहा हैं। जी हां, ये बात उन्होंने खुद पपराजी के सामने कही है। हालांकि, जब उन्होंने ये बात कही तब उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भड़क गईं।

अंकिता ने बोला झूठ?

सामने आए वीडियो में पपराजी विकी और अंकिता से पूछते हैं, ‘आप लोग बिग बॉस देख रहे हैं?’ अंकिता बोलती हैं, ‘नहीं!’ विकी कहते हैं, ‘क्यों आप देख रही हो न! सच बताओ। देख रही है झूठ बोल रही है। हम दोनों साथ में देखते हैं।’ अंकिता चिढ़कर कर बोलती हैं, ‘हम साथ रहते ही नहीं हैं ये बिलासपुर में रहता है।’

भड़क गई अंकिता

विकी ने आगे कहते हैं, ‘मुझे ऐसा लगता है अरमान जाे है न वो गेम को आगे बढ़ाता रहता है। मुझे पसंद है। जो भी है मुझे अच्छा लगता है।’ अंकिता, विकी के बयान पर रिएक्ट करते हुए कहती हैं, ‘अरे बस यार।’ पपराजी, विकी से पूछते हैं, ‘क्या आप अरमान को सपोर्ट कर रहे हैं?’ अंकिता भड़क जाती हैं और कहती हैं, ‘अरे ये क्या बात होती है यार।’ विकी कहते हैं, ‘नहीं! सपोर्ट की बात नहीं है पसंद है। अरमान पसंद है मुझे, रणवीर सर पसंद हैं।’ विकी के जवाब से अंकिता चिढ़ जाती हैं और बीच में ही चली जाती हैं।

क्या बोल रहे हैं लोग?

अंकिता और विकी के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘अंकिता मुझे कभी समझ नहीं आती है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अंकिता सोच रही होगी कि इसने अरमान का नाम क्यों लिया।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘अरे विकी को बोलने दिया करो यार।’ यहां देखिए वीडियो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें