Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ott 3 Vada Pav Girl Chandrika Dixit Reveal She Got Movies And Web Series Offer But Rejected Due To This Reason

Bigg Boss Ott 3: 'वड़ा पाव गर्ल' को ऑफर हुई वेब सीरीज, देने थे हॉट सीन्स, बोलीं- जिसके साथ मेरा...

वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दिक्षित ने बताया कि उन्हें तो कई फिल्मों और वेब सीरीज के ऑफर मिल रहे हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 June 2024 04:17 PM
share Share
Follow Us on

वड़ा पाल गर्ल से पॉपुलर चंद्रिका दिक्षित इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आ रही हैं। चंद्रिका पहले वड़ा पाव बेचती थीं और फिर इस दौरान वह काफी कॉन्ट्रोवर्सी में भी फंसी थीं। शो में चंद्रिका के आने से कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। वहीं अब चंद्रिका ने शो में कुछ ऐसी बातें बताईं जिसे सुनकर घरवाले भी हैरान हो गए। चंद्रिका ने बताया कि उन्हें कुछ फिल्में और वेब सीरीज के ऑफर आए थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके पीछे की उन्होंने वजह भी बताई है।

इस वजह से किया मना

चंद्रिका ने बताया कि 2 महीने पहले उन्हें एक वेब सीरीज का ऑफर मिला था। इसके अलावा उन्हें कई फिल्मों और सीरीज के ऑफर आए हैं। लेकिन उन्होंने उन सभी ऑफर को ठुकरा दिए क्योंकि वह रोमांटिक सीन या बोल्ड सीन नहीं कर सकती हैं।

कब कर सकती हैं रोमांटिक सीन

चंद्रिका आगे कहती हैं कि उनके साथ ही वह सिर्फ रोमांटिक सीन देंगी जिनके साथ वह कम्फर्टेबल रहेंगी। अब आगे किस फिल्म या वेब सीरीज में चंद्रिका नजर आएंगी यह देखते हैं।

बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं जिसमें चंद्रिका दिक्षित, लवकेश कटारिया, अरमान मलिक, पायल मलिक, दीपक चौरसिया, साई केतन राव, शिवानी कुमारी और सना सुल्तान शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें