Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ott 3 Vada Pav Girl Aka Chandrika Dixit Says She Hate Her As He Leave Her To Many Relatives House

Bigg Boss Ott 3 : वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका ने खोला जिंदगी का बड़ा राज- नफरत करती हूं पिता से क्योंकि उन्होंने मुझे…

वड़ा पाव गर्ल जो अब तक काफी स्ट्रॉन्गली शो में खेल रही थीं, उनका हाल ही में काफी इमोशनल मोमेंट देखने को मिला है शो में।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 2 July 2024 06:42 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी 3 के लेटेस्ट एपिसोड में वड़ा पाव गर्ल से फेमस चंद्रिका दिक्षित ने अपनी पर्सनल लाइफ के ऐसे राज खोले जिन्हें सुनकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे और इनके बारे में आज तक उन्होंने कभी बात तक नहीं की। चंद्रिका, मुनिशा और रणवीर शौरी को बताती हैं कि कैसे उनकी मां का निधन हुआ है और क्यों वह अपने पिता से बहुत ज्यादा नफरत करती हैं।

पिता ने की 4-5 शादी

चंद्रिका कहती हैं कि जब वह 6 महीने की थीं तब उनकी मां का निधन हो गया और उनके पापा को दारू की लत लग गई थी। इसके बाद रणवीर पूछते हैं कि ऐसे समय में फिर किसने उनका ध्यान रखा तो वह बताती हैं कि उनके पिता अलग-अलग रिश्तेदारों के घर उन्हें छोड़ देते थे। चंद्रिका फिर बोलती हैं कि उनके पिता ने कई शादी की है तो जब रणवीर ने पूछा कि कितनी शादी की तो उन्होंने कहा 4-5, गिने नहीं।

पिता से नफरत करती हैं

चंद्रिका आगे कहती हैं, 'मैं नफरत करती हूं, मतलब जब जरूरत थी मुझे, नहीं थे मेरे साथ। 8-9 साल की जब मैं हुई तो मुझे मेरी नानी ने गोद ले लिया पूरे तरीके से। उन्हें पता लग गया था कि रिश्तेदारों के घर में मेरे साथ क्या बिहेव किया जाता था। मुझे रिश्तेदार जो आखिरी रोटी बचती थी न वो देते थे या बचा हुआ खाना।'

बता दें कि चंद्रिका दिल्ली में वड़ा पाव बेचती थीं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद उनके ठेले पर कस्टमर्स की भीड़ लग गई और उन्हें वड़ा पाव गर्ल का नाम मिल गया। हालांकि इसके साथ वह कई कॉन्ट्रोवर्सी में भी फंसी हैं। उन पर कई आरोप भी लगे। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चंद्रिका को बिग बॉस में आने का मौका मिला। जब चंद्रिका का प्रोमो आया था तब दर्शकों ने उस पर काफी नेगेटिव रिएक्शन दिए थे। लोगों को चंद्रिका का शो में आना पसंद नहीं आया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें