Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss ott 3 updates report claims that armaan malik hinted at adnan shaikh drugs connection netizen demand eviction

BB OTT 3: क्या अरमान मलिक ने किया अदनान के ड्रग्स कनेक्शन का इशारा? भड़के लोग बोले बाहर निकालो

  • Bigg Boss OTT Viral Post: बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट अदनान शेख के बारे में एक वायरल पोस्ट से दर्शक शॉक्ड हैं। दावा किया जा रहा है कि अरमान ने दीपक चौरसिया से बातचीत में इशारा किया कि अदनान और उनकी टीम ड्रग्स में इनवॉल्व हैं

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 16 July 2024 05:02 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी 3 में हाल ही में अदनान शेख की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। शो में 3 यूट्यूबर्स मौजूद हैं जो एक-दूसरे की धज्जियां उड़ाने में कसर नहीं छोड़ रहे। अब सोशल मीडिया पर वायरल एक अपडेट के मुताबिक, अरमान मलिक ने इशारा किया कि अदनान शेख ड्रग्स लेते हैं। अरमान मलिक दीपक चौरसिया से बात कर रहे थे, इसी बीच उन्होंने कहा कि अदनान की टीम का एक मेंबर उनके पास काम भी कर चुका है। बता दें कि अदनान शेख और एल्विश यादव के बीच पहले ही राइवलरी की खबरें हैं। अदनान एल्विश के दोस्त लव कटारिया की मुश्किलें बढ़ाने के लिए शो में आए हैं। अब ड्रग्स के चर्चे पर दर्शक कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

अरमान के पास हैं अदनान के डार्क सीक्रेट्स?

बिग बॉस तक पर एक पोस्ट है, क्या अरमान मलिक ने दावा किया कि अदनान और उसकी टीम ड्रग्स के मामले में इन्वॉल्व है? आगे लिखा है, अरमान मलिक ने कहा कि यह अदनान और उसकी टीम के कुछ डार्क सीक्रेट्स जानते हैं। उन्होंने साफतौर पर नाम लेकर कुछ नहीं कहा लेकिन नाक के पास उंगली लगार ड्रग्स की तरफ इशारा किया और दीपक चौरसिया समझ गए कि वह क्या कहना चाह रहे हैं।

अरमान ने किया ड्रग्स की ओर इशारा?

अरमान बोले, इनके टीमी का एक मेंबर था, बहुत साल पहले, अपने यहां जॉब करता था। उसने भाई इनके खुलासे कर रखे थे। क्या करता है, क्या नहीं (नाक के पास हाथ से इशारा करते हुए)। इनकी सारी टीम... मतलब बहुत चीजें हैं।

लोग बोले- पुलिस को एक्शन लेना चाहिए

हालांकि यह क्लिप अभी तक सोशल मीडिया पर नहीं दिख रही है। माना जा रहा है कि यह लाइव फीड का अपडेट हो सकता है। बिग बॉस तक के इस पोस्ट पर लोग भड़के हुए हैं। एक यूजर का कमेंट है, ऐसी चीजें नेशनल टेलीविजन पर बोलना ठीक नहीं है। एक और कमेंट है, पुलिस को एक्शन लेना चाहिए और जेल में डालना चाहिए ये छपरी लोगों को। एक और ने लिखा है, अब असली बिग बॉस का आनंद आएगा। एक कमेंट है, अदनान ने बहुत बार रूल्स तोड़े हैं, बिग बॉस के बोलने पर भी गलती करी, अब सीधा बिना वोटिंग करवाए निकाल दिया जाए। कई लोग लिख रहे हैं कि अदनान को निकाला जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें