Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ott 3 Shivani Kumari Invite Ranvir Shorey Her House Says I Will Give You Best Room And Food

Bigg Boss Ott 3 : शिवानी कुमारी ने रणवीर शौरी को बुलाया अपने घर, कहा- जब आप आओगे तो बढ़िया कमरा देंगे और…

रणवीर शौरी और शिवानी कुमारी के बीच अक्सर शो में लड़ाई देखने को मिलती हैं, लेकिन हाल ही में दोनों खूब मस्ती करते दिखे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 July 2024 12:14 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी घर में मस्ती करती रहती हैं। वह अपने मस्ती भरे अंदाज के लिए पसंद की जाती हैं। अब शिवानी का रणवीर शौरी के साथ का लेटेस्ट एपिसोड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। उस वीडियो में शिवानी, रणवीर को अपने गांव, अपने घर बुलाती हैं। शिवानी की बातों को सुनने के बाद रणवीर कहते हैं कि वह शो से बाहर आने के बाद सीधा उनके घर जाएंगे।

शिवानी ने कहा घर में करूंगी सेवा-पानी

शिवानी, रणवीर के पास बैठी होती हैं और उनके हाथ में मालिश करते हुए कहती हैं कि सूख गए भैया मेरे। कभी सेवा पानी करवानी हो तो भैया मेरे घर आ जाना। रणवीर कहते हैं कि तुमने मुझे भैंस चराने भेज देना है। शिवानी कहती हैं कि नहीं आपको 1-1 लीटर दूख देंगे पीने के लिए। वादा है मेरा आपको।

अच्छा खाना देंगे

शिवानी आगे कहती हैं कि आपको रूम देंगे बढ़िया। टाइम टू टाइम अंडा देंगे। सेब-संतरा देंगे। मजाक नहीं है। घी में चुपड़ी रोटी देंगे।

रणवीर, शिवानी की बातें सुनकर कहते हैं कि ठीक है यहां से निकलकर सीधा तेरे साथ जाऊंगा। वहीं शिवानी की बातें सुनकर विशाल पांडे, लवकेश कटारिया और सना मकबूल खूब हंसते हैं। शिवानी की इस हरकत को सब काफी पसंद कर रहे हैं। कोई लिख रहा है कि शिवानी के होने से घर में एंटरटेनमेंट होता रहता है। एक ने लिखा कि शिवानी अगर बाहर हो गई तो शो में उतना मजा नहीं आएगा।

बता दें कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि शिवानी कुमारी इस हफ्ते शो से बाहर हो जाएंगी। दरअसल, लवकेश कटारिया, विशाल पांडे और शिवानी पांडे घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट होते हैं और कम वोट्स मिलने की वजह से शिवानी बाहर हो जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें