Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Shivani Kumari Cries Recalling Her Life Struggles Of Being Girl Child Mujhe Woh Pyar Kabhi Nahi MIla

Bigg Boss OTT 3: 'मुझे वो प्यार कभी नहीं मिला जो...', नैजी से अपनी बात कहते हुए फूट-फूटकर रोईं शिवानी कुमारी

  • शिवानी ने बताया, उसे बचपन में एक्टिंग करना पसंद था और वह एक्टर्स की तरह अभिनय करने की कोशिश करती थी। साथ ही शिवानी ने अपनी लाइफ की स्ट्रगल की कहानी सुनाई, जिसे कहते हुए वो काफी इमोशनल हुईं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 13 July 2024 10:28 AM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' इस वक्त काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो को लेकर हर पल नई अपडेट्स सामने आ रही है। शो में 16 कंटेस्टेंट आए थे, जिसमें से अब सिर्फ 12 ही बचे हैं। शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है जीत को लेकर कॉम्पिटिशन और भी तगड़ा होता जा रहा है। शो में हर कोई अपनी जिंदगी के गहरे राज के साथ अपनी स्ट्रगल की कहानी सुनाता नजर आ रहा है। ऐसे में अब यूपी से आई शिवानी कुमारी ने अपनी लाइफ की स्ट्रगल की कहानी सुनाई, जिसे कहते हुए वो काफी इमोशनल हुईं।

शिवानी ने कहा शो की वजह से बहुत कुछ सीखेंगे

'बिग बॉस ओटीटी 3' के आज रात के एपिसोड में, शिवानी कुमारी, नैजी और विशाल पांडे से बात करते हुए अपने बचपन के संघर्षों और कठिनाइयों को याद करते हुए रो पड़ी। नैजी, शिवानी को चिढ़ाते हुए और दूसरों से बात करते समय अपनी आवाज को धीमा और सरल रखने की बात कहते हैं। नैजी बोलते हैं कि तभी गो तुम्हारी बात को सुनेंगे, वरना क्यों कोई तुम्हारी सुनेगा। शिवानी नैजी की बात से पूरी तरह से सहमत होती है और कहती है कि वह शो की वजह से बहुत कुछ सीखेगी।

इस तरह बनीं YouTuber

नैजी, शिवानी कुमारी को भविष्य के लिए पैसे बचाने की बात कहते हैं। वो बोलते हैं कब कहां पैसे की जरूरत पड़ जाए किसी को पता नहीं। इसके बाद नैजी ने पूछा कि उसे YouTuber बनने की प्रेरणा कैसे मिली। इस पर शिवानी ने बताया, उसे बचपन में एक्टिंग करना पसंद था और वह एक्टर्स की तरह अभिनय करने की कोशिश करती थी। इस बात को लेकर टेंशन में रहती थी कि वह अभिनय कैसे करेगी क्योंकि उसके पास फोन नहीं था और उसे पढ़ाई करने की भी इजाजत नहीं थी। उसकी मां उसे कहा था कि लड़कियों के नहीं करनी चाहिए क्योंकि उन्हें बाद में घर के काम ही करने होते हैं।

मां चाहती थी लड़का और मैं हो गई

शिवानी ने आगे बताया, जब वह एक साल की थी, तब उसके पिता का निधन हो गया था। इसके बाद उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। उसकी मां एक लड़का चाहती थी, लेकिन इसके बजाय, वह पैदा हुई। पहले से ही उनकी मां की तीन बेटियां थीं। इसलिए उसने परिवार से कभी प्यार नहीं मिला।

जब मैं पैदा हुई तो मुझे फेंक दिया

शिवानी कुमारी ने नैजी को बताया, 'मुझे वो प्यार नहीं मिला, जो मिलना चाहिए। जब पैदा हुआ तो फेंक दिया और कहा कि मुझे लड़की नहीं चाहिए। मुंह से खून आता था, मम्मी दवाई नहीं, कुछ नहीं करती थीं। मम्मी ने मुझे कभी प्यार नहीं किया। मुझे घर में से प्यार एक परसेंट भी नहीं मिला।' वह यह कहते हुए रो पड़ती हैं कि वह अक्सर जीवन में इतनी दूर तक आने के बारे में सोचती रहती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें