Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ott 3 Shivani Kumari And Vishal Pandey To Eliminate From Show As Double Eviction Will Happen

Bigg Boss Ott 3 : शिवानी कुमारी के अलावा इस कंटेस्टेंट्स का भी हो गया पत्ता साफ, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

बिग बॉस ओटटी 3 के इस हफ्ते के वीकेंड का वार में डबल एलिमिनेशन होने वाले हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 27 July 2024 06:03 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी 3 फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। अब जैसे-जैसे शो फिनाले की ओर जा रहा है, शो में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स भी देखने को मिल रहे हैं। अब जो शॉकिंग खबर सामने आई है वो ये कि इस हफ्ते 1 नहीं बल्कि 2 कंटेस्टेंट्स शो से बाहर होने वाले हैं। बड़ी बात यह है कि जिन 2 कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं वो एक ही ग्रुप के हैं। चलिए बताते हैं आपको किनके सफर खत्म होने की खबर आ रही है।

कौन 2 होंगे बिग बॉस के घर से बाहर

बिग बॉस से जुड़ी खबर शेयर करने वाले पेज द खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक शिवानी कुमारी और विशाल पांडे इस हफ्ते शो से बाहर हो जाएंगे। दोनों ही शो के शुरुआत से अच्छे दोस्त हैं और अब साथ में ही दोनों बाहर हो जाएंगे।

विशाल को लेकर पोस्ट भी हुआ था वायरल

बता दें कि जियो सिनेमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पहले ही एक पोस्ट शेयर किया था कि विशाल पांडे शो से बाहर हो गए हैं। लेकिन फिर उन्होंने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया। इसके बाद खबरें आईं कि शिवानी शो से बाहर हो जाएंगी तो अब नई रिपोर्ट के मुताबिक शिवानी और विशाल दोनों ही शो से बेघर हो जाएंगे।

विशाल का नाम सुनकर फैंस को भी झटका लगेगा क्योंकि शो के बाहर विशाल की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और उनके गेम को भी काफी पसंद किया जा रहा है। खैर अब वीकेंड का वार का सबको इंतजार है कि क्या हंगामा होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें