Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Shivani Kumari Admit After Fainted Now Video Goes Viral On Internet

Bigg Boss Ott 3: बिग बॉस की सजा के दौरान क्या सच में बेहोश हुईं थीं शिवानी या किया था नाटक, वीडियो ने खोल दिया राज!

  • Bigg Boss OTT 3: शिवानी कुमारी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ हो गया है कि शिवानी वाकई में बिग बॉस की सजा के दौरान बेहोश हुईं थीं या नहीं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 1 July 2024 06:43 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss Ott 3: अनिल कपूर होस्टेड कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' के घर में इस वक्त घमासान मचा हुआ है। इस शो में जो जैसा दिखता है वास्तव में वो वैसा अब है नहीं। शो के शुरुआत में मासूम दिखने वाले चेहरों पर से अब सच का नकाब उठ रहा है। शो के पहले हफ्ते ही दो कंटेस्टेंट को एलिमिनेट कर दिया गया। बिग बॉस से पहले नीरज गोयत को बाहर किया गया फिर वीकेंड के वार में पायल मलिक बाहर हुईं। इन दोनों के एलिमिनेशन से फैंस को तगड़ा झटका लगा है। ऐसे में अब शिवानी कुमारी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ हो गया है कि शिवानी वाकई में बिग बॉस की सजा के दौरान बेहोश हुईं थीं या नहीं।

सजा के दौरान बेहोश हुई थी शिवानी

बिग बॉस ओटीटी 3 में हाल ही में एक टास्क दिया गया था। इस टास्क में कंटेस्टेंट को दूसरे को हराकर जल्दी से कमरे में एंट्री करनी थी। ऐसे में शिवानी और पौलोमी दास टास्क को पूरा करने के लिए भागे, लेकिन तभी पौलोमी शिवानी के धक्के की वजह से गिर गईं और उन्हें चोट आ गई। शिवानी ने बिना पौलोमी की चिंता किए अपना टास्क पूरा किया। इस बात से अनिल कपूर ने शिवानी की जमकर क्लास लगाई। शिवानी को सजा के तौर पर कान पकड़कर सभी घरवालों से माफी मांगनी पड़ी, लेकिन उन्होंने पहले तो ऐसा करने से मना कर दिया फिर अचानक की बेहोश होकर गिर गईं। इस बात से सभी घरवाले काफी घबरा गए। हालांकि, कई लोगों ने इसे शिवानी का नाटक भी बताया था।

 

वीडियो ने उठाया शिवानी की बीमारी के सच से पर्दा?

इसी बीच अब शिवानी कुमारी एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में शिवानी मेडिकल रूम में लेटी हुई नजर आ रही हैं। उनके सिर पर कई सारे इलेक्ट्रिक वायरल लगे हुए हैं। उसी से शिवानी की जांच होती दिख रही है। दरअसल, शिवानी को अचानक ही चक्कर आया था, उसी वजह से डॉक्टर उनकी दिमाग की जांच करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो से साफ से है कि शिवानी वाकई में मेडिकल रूम में गई थी और उनका इलाज हुआ था।

 

ये भी पढ़ें:बाहर आते ही पायल ने खोली घरवालों की पोल, कहा- इसके थे सबसे कम वोट फिर भी उसे...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें