Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ott 3 Shehnaaz Gill Sends Designer Suit For Ranvir Shorey He Thanked Anil Kapoor And Actress Video Goes Viral

Bigg Boss OTT 3: रणवीर शौरी को बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने भेजा डिजाइनर सूट, नाम सुनकर घरवालों की खुली रह गईं आंखें

  • रणवीर शौरी को एक एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट ने वीकेंड का वार के लिए डिजाइनर सूट भेजा है। कभी वो कंटेस्टेंट खुद शो के दौरान अपने लिया हमेशा डिजाइनर कपड़ों की मांग करती थी।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 21 July 2024 11:47 AM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस औटीटी 3' को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज बना हुआ है। शो को लेकर हर पल नई अपडेट्स सामने आ रही है। बीते दिनों शो से एक और कंटेस्टेंट को बाहर कर दिया गया। शो से पत्रकार दीपक चौरसिया को बाहर कर दिया गया। ऐसे में अब शो में 10 खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर है। इसी बीच अब रणवीर शौरी को एक एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट ने वीकेंड का वार के लिए डिजाइनर सूट भेजा है। कभी वो कंटेस्टेंट खुद शो के दौरान अपने लिया हमेशा डिजाइनर कपड़ों की मांग करती थी। आइए जानते हैं कौन है वो?

रणवीर को इस कंटेस्टेंट ने भेजा डिजाइन कपड़े

रणवीर शौरी को डिजाइन सूट किसी और ने नहीं, बल्कि 'बिग बॉस 13' की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस शहनाज गिल ने भेजा है। वीकेंड के वार में अनिल कपूर रणवीर शौरी से पूछते हैं कि आपके कपड़े किसने भेजे हैं। इस पर रणवीर कहते हैं कि उन्हें कहा गया है कि किसी शहनाज डिजाइनर ने भेजे हैं। ये सुनते ही अनिल हंसने लगते हैं, वो कहते हैं कि शहनाज गिल ने भेजे हैं। ऐसे में रणवीर कहते हैं कि मैं शहनाज को जानता हूं और कपड़े भेजने के लिए एक्ट्रेस को हाथ जोड़कर थैंक्यू भी कहते हैं। इस दौरान जब बाकी कंटेस्टेंट को पता चला है कि शहनाज ने रणवीर के लिए कपड़े भेजे तो सब चौंक जाते हैं और ताली बजाते हैं।

शो मेंबचे ये 12 कंटेस्टेंट

बिग बॉस ओटीटी से बीते वीकेंड का वार में पत्रकार दीपक चौरसिया को बाहर कर दिया गया। दीपक से पहलेवड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित, टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी,पौलोमी दास, पायल मलिक और नीरज गोयत का सफर खत्म हो गया है। ऐसे में अब घर में सना मकबूल, साई केतन राव, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, शिवानी कुमारी, सना सुल्ताना, विशाल पांडे, लव कटारिया और रैपर नेजी, यूट्यूबर अदनान शेख के बीच कांटे की टक्कर है। अदनान ने शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की है।

 

ये भी पढ़ें:कृतिका-अरमान के इंटीमेट वीडियो पर बोलीं पायल, कहा- मैंने देखा कि बेड के ऊपर...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें