BB: सना की शादी में रैपर नेजी का अजीब बर्ताव, लड़खड़ाए कदमों पर लोग बोले- ज्यादा हो गई शायद
- बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा रहे रैपर नेजी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नेजी के कदम लड़खड़ाते दिखाई पड़ रहे हैं और वह पापाराजी के साथ अजीब सा बर्ताव कर रहे हैं। इसी पर उन्हें अब ट्रोल किया जा रहा है।
रियलिटी टीवी शो बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट नेजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। एक्टर अपने को-स्टार्स के साथ सना सुल्तान की शादी में शरीक होने पहुंचे थे जहां उन्हें लड़खड़ाते कदमों के साथ देखा गया। नेजी का बर्ताव भी अजीब था जिसे सोशल मीडिया पर नोटिस किया गया और लोगों ने सवाल पूछने शुरू कर दिए। वीडियो में नेजी बिग बॉस ओटीटी 3 में उनके साथ रहे यूट्यूबर अदनान शेख के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। अदनान शेख घर में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दाखिल हुए थे।
शादी में नेजी का अजीब बर्ताव का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो की बात करें तो पापाराजी अदनान शेख की तस्वीरें ले रहे थे जब फ्रेम से बाहर होने पर उन्होंने नेजी से थोड़ा पीछे जाने को कहा। बस इसी बात पर नेजी भड़क गए और बोले, "आगे-पीछे आगे-पीछे क्या बोल रहा है, एक जगह पर बोल ना खड़े रहने के लिए।" नेजी का यह रवैया देखकर पापाराजी ने बड़ी समझदारी से सिचुएशन को हैंडल किया और कहा- कोई बात नहीं। फ्रेम की वजह से उसने पीछे जाने को बोला। लेकिन यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया और अब नेजी ट्रोल हो रहे हैं। कोई नेजी को हाई बता रहा है तो कोई लिख रहा है कि लगता है नेजी की ज्यादा हो गई है।
लेजी नेजी के नाम से हुए थे बिग बॉस में मशहूर
बिग बॉस हाउस में अपने आशिकाना रवैये और ज्यादातर वक्त बिस्तर में आराम फरमाते रहने वाले नेजी को फैंस ने उस वक्त 'लेजी नेजी' का टैग दिया था। लेकिन फिर भी वह गेम में काफी आगे तक जाने में कामयाब रहे थे और नेजी ने ग्रैंड फिनाले तक का सफर तय किया था। बिग बॉस ओटीटी 3 की होस्टिंग अनिल कपूर ने की थी और लोगों ने उनके शो होस्ट करने के अंदाज को सलमान खान के साथ कंपेयर किया। लेकिन ज्यादातर लोगों को अनिल कपूर का शो संभालना भी रास आया। बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि सलमान खान सिर्फ बिग बॉस टीवी ही होस्ट किया करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।