Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Sana Sultan On Armaan Malik And Payal Malik Divorce She Said I Wish She Happy In Her Life Kritika Malik

Bigg Boss Ott 3: अरमान मलिक और पायल के तलाक पर बोलीं सना सुल्तान, कहा- जब वो घर में थी तब उसने बताया था कि वो...

  • सना सुल्तान और अरमान मलिक के बीच जमकर विवाद देखने के मिला। ऐसे में अरमान के आउट होते ही सना ने उनको लेकर रिएक्ट किया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 Aug 2024 04:02 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss Ott 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' के ग्रैंड फिनाले में कुछ ही घंटे बाकी हैं। शो को उसके पांच फाइनलिस्ट मिल चुके हैं। ग्रैंड फिनाले में सना मकबूल, साई केतन, नेजी, रणवीर शौरी और कृतिका मलिक पहुंचे हैं। इन पांचों के बीच विनर की ट्रॉफी को लेकर कांटे की टक्कर है। हाल ही में शो से दो स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट अरमान मलिक और लवकेश कटारिया को शो से एलिमिनेट किया गया है। ऐसे में अब शो से बाहर गए कंटेस्टेंट लगातार अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। ऐसे में शो में सना सुल्तान और अरमान मलिक के बीच जमकर विवाद देखने के मिला। ऐसे में अरमान के आउट होते ही सना ने उनको लेकर रिएक्ट किया। इस दौरान का सना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

अरमान के एविक्शन पर सना का रिएक्शन

सना सुल्तान ने हाल ही में टेलीमसाला को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान जब सना से अरमान मलिक के एविक्शन पर सवाल पूछा गया तो उनके एक्सप्रेशन देखने लायक थे। सना से पूछा गया कि अरमान मलिक भी घर से बाहर आ गए हैं। इस पर सना ने कहा, 'मैं अरमान मलिक पर कुछ कहना  नहीं चाहती हूं।'

पायल के तलाक को लेकर बोलीं सना

इसके बाद सना से अरमान और पायल के तलाक को लेकर सवाल पूछा गया कि पहले खबर आ रही थी कि वो तलाक ले रहे हैं और अब सुनने में आ रहा है कि शायद वो तलाक नहीं लेंगी। आपको क्या लगता है वो ये सब टीआरपी के लिए कर रही थीं। इस पर सना ने कहा, 'ये तो खुदा जाने? ये बात तो मेरे कान में भी आई थी कि वो तलाक ले रहे हैं। लेकिन अगर मैं पायल की तरफ से बोलूं तो वो एक बहुत स्ट्रॉन्ग लेडी है। जब वो शो में थीं तब भी उन्होंने बताया कि वो किन तकलीफों से गुजरीं हैं। पायल के लिए मेरे दिल में कोई मलाल नहीं है मैं दिल से विश करती हूं कि वो अपनी जिंदगी में खुश रहें। अल्लाह उन्हें ताकत दे।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें