Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Sana Sultan Got Married to Mohammad Wazid at Madinah shared photos of nikah

शादी के बंधन में बंधी ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की सना, शेयर की निकाह की खूबसूरत तस्वीरें

  • ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ फेम सना सुल्तान ने मोहम्मद वाजिद खान से निकाह कर लिया है। उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर अपने निकाह की तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को ये खुशखबरी दी है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 09:33 PM
share Share
Follow Us on

'बिग बॉस ओटीटी 3' से लाइमलाइट में आईं टीवी एक्ट्रेस सना सुल्तान ने निकाह कर लिया है। जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने निकाह की तस्वीरें शेयर की तब हर कोई दंग रह गया। एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर बताया कि उन्होंने मुस्लिम धर्म की पाक जगह मदीना में निकाह किया है और उनके शौहर का नाम मोहम्मद वाजिद खान है। हालांकि, उन्होंने अपने शौहर का चेहरा नहीं दिखाया।

सफेद रंग का शरारा पहने नजर आईं सना

सामने आईं तस्वीरों में सना पारंपरिक सफेद शरारा पहने नजर आ रही हैं। वह दुल्हन के लिबाज में बेहद सुंदर लग रही हैं। जबसे उन्होंने ये खुशखबरी दी है तब से बधाई देने वालों की लाइन लग गई है। अरबाज खान की पत्नी शूरा खान, मुनीषा खटवानी, पॉलोमी पोलो दास आदि पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं।

शौहर को बताया विटामिन W

सना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मुझे सबसे पवित्र जगह, मदीना में निकाह करने का सौभाग्य मिला। मैंने वाजिद जी, अपने विटामिन W के साथ निकाह कर लिया है। हमारा दोस्त से हमसफर बनने तक का ये सफर प्यार, धैर्य और विश्वास का वसीयतनामा रहा है।’

हमने अपने रिश्ते को पवित्र रखा- सना

सना ने आगे लिखा, ‘सबसे खुशी की बात ये है कि हमने अपने रिश्ते को पवित्र रखा- हलाल, हम ऐसे समय में मिले जब हमें एक साथी की जरूरत थी। हमारा सपना था कि हम सिंपल निकाल करें जो आज पूरा हो गया है। हमने अपने करीबियों की उपस्थिति में, मदीना के शांत आसमान के नीचे, जीवनभर साथ रहने के इस खूबसूरत सफर की शुरुआत की है।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें