Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Sana Makbul Woh Character Hai Jiske Sath Main Bina Cameras Ke Na Rahu Says Ranvir Shorey

Bigg Boss OTT 3: रणवीर ने सना मकबूल के बारे में कहा- जिस जगह कैमरे न हो न, मैं उस जगह उसके साथ…

  • Bigg Boss OTT 3 Ranvir Shorey Sana Makbul: रणवीर शौरी ने दीपक चौरसिया के सामने सना मकबूल के बारे में कई सारी बातें कहीं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 19 July 2024 11:35 AM
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस ओटीटी-3’ के दो सबसे मजबूत कंटेस्टेंट, रणवीर शौरी और सना मकबूल, एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं। दोनों हर वक्त एक-दूसरे से लड़ते रहते हैं और पीठ पीछे एक-दूसरे की बुराई करते हैं। रणवीर ने इस बार भी कुछ ऐसा ही किया। उन्होंने दीपक चौरसिया के सामने सना की बुराई की और कुछ ऐसा कह दिया जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है।

रणवीर ने दीपक के सामने कहा…

लेटेस्ट एपिसोड में रणवीर, दीपक से बात करते वक्त भड़क गए। ‘हेड ऑफ द हाउस’ टास्क के दौरान हुई लड़ाई के बारे में बात करते हुए रणवीर ने कहा, ‘अगर मकबूल गेम में होती तो आपका दो मिनट नहीं लगाती फेंकने में। आग बस ये लगी हुई थी कि अरमान कैप्टन न बने।’ दीपक बोले, ‘हां! मुझसे कहती है कि आप के हिसाब से अरमान को छोड़कर कौन सबसे काबिल है? मैंने कहा, रणवीर।’ रणवीर बोले, ‘फिर तो उसका चेहरा उतर गया होगा।’

रणवीर ने सना को कहा बेशर्म

रणवीर ने आगे कहा, ‘आपको पता है वो अभी कैप्टेंसी से हटी है, कृतिका उसकी दुश्मन है और फिर भी बेशर्मी से कृतिका के सामने हाथ जोड़कर कह रही है कि मैं कैप्टेन बनना चाहती हूं। विशाल उसको डिफेंड कर रहा है और कह रहा है कि देखो इसका मतलब है वो सैक्रिफाइस कर सकती है। ये तो इनके आंखों पर पट्टियां बंधी हुई हैं। इतने कैमरे हैं तब ऐसा करती है ये तो बिना कैमरों के बाहर क्या करती होगी? वो ऐसा कैरेक्टर है कि…जिस स्पेस में कैमरे न हो न, मैं उसके साथ उस स्पेस में जाऊं ही न।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें